अंबिकापुर@25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़ा का समापन

Share


अंबिकापुर,08 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत शासन के मंशानुरूप नेत्रदान के संग्रहण के लिए एवं नेत्रदान के प्रति जन जागरुकता हेतु प्रति वर्ष 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक 38वीं नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। 8 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभा कक्ष में सप्ताह भर चले पखवाड़े का समापन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत टोप्पों द्वारा नेत्र दान के जन जागरुकता हेतु किए गए गतिविधियों की जानकारी नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। पखवाड़े के दौरान नेत्र दान घोषणा पत्र की संख्या 244 जन जागरूकता के साथ-साथ नेत्र परीक्षण कर 202 बच्चों का चश्मा दिए जाने हेतु चिन्हांकित किए गए। बुजूर्गों को जांचे गये चश्मा की संख्या 332 साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा नेत्र दान क्यों, कैसे संपर्क करे नेत्र दान की प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि हमारी देह के प्राण विहीन होने पर यदि हमारी आंखे किसी को दृष्टि सुख दे सकती है, तो इससे महान कार्य क्या हो सकता है। नेत्रदान का लें संकल्प दो नेत्रहीनों का करें कायाकल्प का स्लोगन देते हुए आगे कहा कि नोडल अधिकारी को अधिष्ठाता एवं संयुक्त सचालक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आपस में चर्चा कर नेत्र दान पर कार्यशाला करने की सलाह दी गई। ताकि नेत्र दान पर अधिक से अधिक उपलçध प्राप्त किया जा सके और नेत्र दान के प्रति लोगों में भ्रांतियों के बारे में भी चर्चा किया गया। डॉ. जेके रेलवानी सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक, एवं डॉ. पुष्पेन्द्र राम जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि मृत्यु उपरांत नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक करना है। श्रीलंका में मृत्यु उपरांत नेत्रदान करना अनिवार्य है, वंहा सभी लोगों को नेत्रदान किया जाना सरकार द्वारा अनिवार्य घोषित किया जो अन्य देशों को कॉर्नियल प्रत्यारोपण हेतु नेत्र मुहैया कराता है। हमारे देश में भी इसे अपनाते हुए अनिवार्य किया जाना चाहिए। जिससे बहुतायत में नेत्र प्राप्त हो सके। जिसका उपयोग कॉर्निया से पीडि़त अंधत्व को मिटाने के लिए एवं अनुसंधान में काम आ सके। उन्होने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन सीसी अब्राहम, नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा किया गया। वहीं आरके घृतकर नेत्र सहायक अधिकरी आभार व्यक्त किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply