इसी महीने राहुल,प्रियंका और खड़गे की सभा,
गुजरात,महाराष्ट्र,दिल्ली और यूपी के बड़े नेताओं को भी मिलेगी जिम्मेदारी
भोपाल,07 सितम्बर 2023 (ए)।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई सीनियर नेता एमपी आएंगे और ताबड़तोड़ चुनावी सभा, रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। दिग्गजों के दौरे तय हो गए हैं।
दरअसल, 20 से 30 सितंबर के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे मध्यप्रदेश आएंगे। कल हुई चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी को शहडोल के ब्योहारी में, प्रियंका गांधी को नर्मदा पुरम और धार के सरदारपुर लाने की रणनीति बनाई गई है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे की उज्जैन मे सभा कराने की प्लानिंग चल रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा के साथ रोड शो कराने की तैयारी भी है।
इन राज्यों से भी आएंगे नेता
राहुल, प्रियंका और खड़गे के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र दिल्ली, उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ नेता भी एमपी आकर मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस एक-एक ऑब्ज़र्वर तैनात करेगी। जो जिम्मेदारी वाली लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों पर नजर रखेंगे। जल्द कांग्रेस के जनरल सेकेट्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ इन ऑब्ज़र्वरों की बैठक होगी।