नई दिल्ली @ भारत में भी मिले ओमीक्रोन के दो केस

Share


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

नई दिल्ली,02 दिसम्बर 2021 (ए)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में ओमीक्रोन की पुष्टि की है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं और दोनों ही मामले कर्नाटक के हैं।
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में 66 और 46 वर्षीय दो शख्स कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए दोनों लोग साउथ अफ्रीकन हैं। बिजनेस के सिलसिले में बेंगलुरु आये थे। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक इनके 39 प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट को डिटेक्ट किए गए हैं इन सभी का भी टेस्ट किया जा रहा है। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लगभग 29 देशों ने अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 373 मामले दर्ज किए हैं। देश में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि देश के 55 प्रतिशत मामले इन दो राज्यों में सामने आते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी हिदायत
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को एयरपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होने देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए, आगमन पर सभी सूचनाओं को घोषणाओं के माध्यम से समय पर प्रसारित किया जाना चाहिए।
सजगता की है जरूरत
देश में ओमीक्रोन के मिलने के बाद लॉकडाउन लगाने पर पूछे गए सवाल पर नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि अभी इसकी ज़रूरत नहीं है। जो नई चुनौती है, उसका हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी चीज़ें उपलब्ध है। हमें डरना नहीं है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply