चुनाव बहिष्कार का निर्णय क्या हो सकेगा साकार या बनेगी नपा सरकार
भाजपा ने जहां लिखा चुनाव का बहिष्कार करते हैं, कांग्रेस ने लिखा चुनाव स्थगित किया जाए
बैकु΄ठपुर 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरपालिका चुनाव बहिष्कार को लेकर भाजपा कांग्रेस का अलग अलग पत्र। भाजपा ने जहां लिखा चुनाव का बहिष्कार करते हैं, कांग्रेस ने लिखा चुनाव स्थगित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया कलेक्टर को सौंपे गए पत्र को लेकर विरोधाभास। सत्ताधारी दल कांग्रेस बहिष्कार के पक्ष में या चुनाव की तिथियों में बदलाव की पक्षधर, उठ रहा सवाल। भाजपा का रुख स्पष्ट बहिष्कार का निर्णय जबतक जिले के साथ न्याय नहीं, हर चुनाव का बहिष्कार। आज तीसरे दिवस भी नहीं लेने पहुंचा कोई नामांकन पत्र, कोरिया बचाव मंच पहरा भी दे रहा। अंदर ही अंदर प्रत्याशियों के नाम दोनों दलों भाजपा व कांग्रेस में तय। चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ तो नहीं होगी प्रत्यासी चयन की दिक्कत, सूत्र।
नगरपालिका बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में होने वाले नगरपालिका चुनावों का कोरिया जिले के सभी राजनीतिक दलों ने बहिष्कार जरूर कर दिया है लेकिन बहिष्कार के निर्णय से जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कोरिया को अवगत कराने के लिए सौंपे गए पत्र में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जो लिखा है वह विरोधाभासी है। कांग्रेस ने जो पत्र बहिष्कार के संदर्भ में सौंपा है उसमें चुनाव बहिष्कार की बात का उल्लेख न होकर चुनाव स्थगित किये जाने का उल्लेख है जो अन्य दलों के लिए चर्चा का भी विषय बना हुआ है। कांग्रेस द्वारा सौपें गए पत्र को लेकर चर्चा यह भी है कि बहिष्कार की जगह चुनाव स्थगित करने का पत्र चुनाव को आगे समर्थन देने जैसा निर्णय तो नही, वहीं सूत्रों की माने तो दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस व भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं और सभी के नामांकन आवेदन भी तैयार हैं और अब केवल किसी निर्णय का इन्तेजार है जिसके आते ही आवेदन जमा करने में समय नही लगेगा यह तय सूत्रों का तो यह भी कहना है कि दोनों प्रमुख दल फिलहाल बड़ी निश्चिन्तता से अपने अपने प्रत्यासी भी तय कर रहें है क्योंकि बहिष्कार की घोषणा के बीच जब सभी का ध्यान उधर ही है तो प्रत्यासी बतौर बहोत से ऐसे लोगों को जो दावेदारी कर सकते थे और एक वार्ड में कई दावेदारों के कारण पार्टी को दिक्कत और विरोध का सामना करना पड़ता उससे भी बचने का मौका मिल रहा है। अब यदि चुनाव लड़ने का ही निर्णय सबने लिया जो किसी निर्णय के आते लिया जा सकता है तुरंत प्रत्याशियों के नामांकन कर दिए जाएंगे और विरोध करने वालों को समय भी नहीं मिलेगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजधानी रायपुर हुए रवाना
बहिष्कार की घोषणा और जारी बहिष्कार के बीच ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बुलावा आ चुका है और वह संभावित प्रत्याशियों की सूची लेकर रायपुर रवाना हो चुके हैं। बहिष्कार के बीच यह एक बड़ी खबर इसलिए भी है क्योंकि सत्ताधारी दल का निर्णय ही मुख्य होगा बहिष्कार के बीच यदि चुनाव लड़ने का फैसला लिया जाता है क्योंकि बाकी दलों को इन्तेजार है कि सत्ताधारी दल क्या निर्णय लेता है जिला विभाजन में जिले की उपेक्षा के बाद, यदि सत्ताधारी दल चुनाव में जाने का निर्णय लेता है शेष सभी तत्काल चुनाव में कूद पड़ेंगे यह तय है।
सरकार क्या करेगी जिले के साथ न्याय या नहीं होगा पूर्व क्षेत्र परिसीमन में जिले के परिवर्तन
अब देखने वाली बात यह भी होगी कि क्या सरकार कोरिया जिले में जिले के विभाजन से उत्तपन्न परिस्थितियों व जिले के साथ अन्याय की बात करते हुए नगरपालिका चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर विरोध दर्ज कर रहे जिलेवासियों व राजनीतिक दलों के मांगों को लेकर गम्भीरता दिखाते हुए पूर्व में जारी परिसीमन में परिवर्तन कर कोरिया जिले के साथ न्याय करती है या चुनाव संपन्न कराकर अपने निर्णय को स्थापित व अंतिम बताते हुए जिलेवासियों के विरोध को कुचल डालती है।अब सभी कुछ यदि देखा जाए तो सत्ताधारी दल के जिला नेतृत्व की सक्रियता व सक्षमता पर निर्भर है कि वह अपनी बात किस तरह जिले को लेकर सरकार व प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रख पाती है।
कोरिया बचाव मंच का पहरा है जारी
कोरिया बचाव मंच के सक्रिय सदस्यों द्वारा लगातार पहरा जारी जी जिससे कोई यदि नामांकन पत्र लेने पहुंचता भी है तो उसे मना लिया जाए रोक लिया जाए।