अम्बिकापुर,05 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और राज्य सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के ऊपर दिए गए बयान का भाजपा ने विरोध किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश आह्वान पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने के लिए अंबिकापुर कोतवाली थाना में आवेदन दिया गया। जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के मंत्री रहते हुए राष्ट्र को खंडित करने वाला बयान तथा सनातन धर्म को आहत करने वाला बयान दिया जाना हिंदू समाज के लिए कभी बर्दास्त नही है।इस बयान के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर युवा मोर्चा के हम सभी साथी आज कोतवाली थाना पहुंचे हैं।
इस दौरान अजय जब मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल सोनकर पार्षद अजय सिंह, शरद सिन्हा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विकाश शुक्ला,नितिन गुप्ता, मनीष दुबे, दिव्यांशु केशरी, श्रीधर केशरी, अविनाश कुशवाहा, निशांत सिंह, रवि सोनी, भोलू सिंह, प्रिंस चौबे, शुभम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
