बैकुंठपुर@एकस्टेक का आयुष आटो मोबाईल शोरूम में हुई प्रदर्शनी

Share

-रवि सिंह-
बैकुंठपुर,02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। हीरो मोटोकार्प के द्वारा हाल ही में नयी वेरिंएट की स्कूटी बाजार में लाई गई है जिसका नाम प्लेजर प्लस एकस्टेक है। इस स्कूटी में पुरानी प्लेजर के मुकाबले कई नई फिचर्स कम्पनी ने बढ़ाये हैं और इस नई मिलने वाली सुविधा से ग्राहक को अपनी ओर खींचने का प्रयास भी कंपनी की तरफ से किया गया है। एक महिना पहले इसकी लांचिग हीरो कॉपरेट ऑफिस में की गयी थी, इसके बाद भारत के सभी शोरूम में इस वाहन को उपलब्ध कराया गया है और सभी शोरूम संचालक द्वारा इस वाहन का अपने लांच शोरूम स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना स्थित आयुष आटोमाबाईल के संचालक रूपेश सोनी के द्वारा अपने शोरूम में कार्यक्रम आयोजित कर आधुनिक तकनीकों व सुरक्षा से लेस प्लेजर प्लस एकस्टेक स्कूटी को लांच कर उपस्थित ग्राहकों इसकी विषेशता से अवगत कराया। श्री सोनी ने बताया कि वाहन चालाते समय अपने फोन को स्कूटी चालक अपने फोन के ब्लूटूथ से जोड़ सकते है और अपने वाहन के डिस्प्ले में किसका फोन आ रहा है इसे देख सकते है साथ ही मोबाईल में कितनी बैटरी शेष बची है इसकी भी जानकारी प्लेजर प्लस एकस्टेक के नयी विशेषताओं में शामिल है। स्टेंड कटअप स्वीच भी इसमें दिया गया है इससे ग्राहक को यह भी पता चल सकेगा कि स्टेंड लगा हुआ है और इसे हटा कर वाहन चलाया जाये। कई बार स्कूटी चालक स्टैंड हटाना भूल जाते हैं और लगे हुये स्टेंड में वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने का भी भय बना रहता है। ईंधन के लिये इस वाहन में कारों के जैसा एफआई सिस्टम जो गाड़ी में उतनी ही मात्रा में पेट्रोल पहुंचाता है जितनी आवश्यकता है। इस नयी तकनीक से ग्राहकों को ज्यादा माईलेज मिलेगा। ग्राहकों को पुरानी प्लेजर के मुकाबले नयी प्लेजर प्लस एकस्टेक में सुविधा ज्यादा होने की बात कही गई है। इस वाहन कि विशेषताओं में इनमें लगे लाईट पूरे एलईडी प्रोजेक्टर सहित वाहन को आकर्षित भी बनाया गया है,जिससे लोगों की नजर पड़ते ही इस वाहन को लेने ग्राहकों में विशेष रूझान मिले ग्राहकों का प्रतिसाद भी मिले आयुष ऑटोमोबाइल के संचालक रूपेश सोनी ने यह भी बताया कि हमारे यहां ग्राहकों की सेवा व उनके वाहनों सहित उनके वाहनों से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण ग्राहक की संतुष्टि के हिसाब से हो सके इस बात का भी ध्यान रखा जाता है और यही हीरो कंपनी का भी संकल्प है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply