बिलासपुर@एम एल बी ओपन ग्रूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के द्वाराडब्ल्यूएनडी स्टेंडर्ड जजिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन सम्पन्न

Share

बिलासपुर,05 सितंबर, 2023 (ए)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, बिलासपुर मंडल के द्वारा डब्ल्यूएनडी स्टेंडर्ड जगिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया । इसका आयोजन में स्काउट्स गाइडस रोवर्स रेंजर्स यूनिट लीडर्स ,ग्रुप लीडर्स रायपुर मंडल,एवम नागपुर मंडल के कुल 380 सदस्य उपस्थित थे
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे से आंख में पट्टी बांध कर टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, खेल, बेटेल ऑफ इमेजिनेशन, फोक डांस, फैशन शो, फूड प्लाजा आदि जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एमएलबी ओपन ग्रुप के द्वारा एक ज्ञान संरक्षक पुस्तक का प्रकाशन भी हमारे मुख्य अतिथि के मध्य से करवाया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) एवम कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती टिमा अग्रवाल सउक्त सचिव महिला सेक्रो एवम अन्य अतिथि अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अंशुमन मिश्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर, श्री पी के सामंत राय, श्री यू एस एस राव एवम अन्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे । और स्काउट्स गाइड्स के पधाधिकारी भी उपस्थित थे।
प्राथमिक चिकत्सा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान सत्या ग्रूप , और प्रथम स्थान रेलवे स्कूल नंबर 1
बैटल ऑफ़ इमेजिनेशन में दूसरा स्थान एमएलबी ग्रूप,प्रथम स्थान सत्या ग्रूप ,
फूड जकसन दूसरा स्थान एमएलबी ग्रूप प्रथम स्थान वीर आजाद ग्रूप फैशन शो में प्रथम स्थान एमएलबी ग्रूप
फोक डांस में दूसरा स्थान सत्या ग्रूप और प्रथम स्थान एमएलबी ग्रूप को प्राप्त हुआ है


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply