अम्बिकापुर,05 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत् बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) के छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला व रैली का आयोजन किया गया। साथ ही संस्थान में 10 ऐसे छात्र जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया था, उन छात्रों का फार्म भराया गया। नव मतदाताओं को जागरुक करने के साथ-साथ शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।
इसके साथ ही जिले के सभी विकासखण्डों में भी मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, बतौली, सीतापुर, एवं मैनपाट विकासखण्ड में लगातार फ्लैश मोब, मानव श्रृंखला, मेंहदी व रंगोली के कार्यक्रम स्कूलों एवं कॉलेजों में आयोजित कर नवीन मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …