अम्बिकापुर,05 सितम्बर 2023(घटती-घटना)। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण,परिवहन एवं विक्रय इत्यादि को नियंत्रित किए जाने हेतु कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी कड़ी में सचिव सह आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा दिए गए विशेष निर्देशन एवं मार्गदर्शन के तारतम्य में संभागीय उड़नदस्ता, संभाग सरगुजा एवं जिला सरगुजा की आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 387 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर थाना दरिमा अंतर्गत ग्राम परसोड़ी में कृष्णा कुमार सेमरिया के घर से 43 पेटी (2150 पाव) मध्यप्रदेश की गोवा शराब कुल 387 लीटर जप्त किया। जप्त शराब की अनुमानित लागत करीब 2 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई है। शराब तस्कर के विरूद्ध छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34 (2) एवं 59 (क) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में संभागीय उड़नदस्ता टीम से सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत कुमार गुप्ता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक टी.आर. केहरी एवं जिला आबकारी टीम से आबकारी उपनिरीक्षक सौरभ साहू एवं आनंद राम भोई तथा मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारू राम तथा आरक्षकों में अशोक सोनी, रमेश चन्द्र गुप्ता, मथुरा पटेल, मो. एजाज रसूल का विशेष योगदान रहा।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …