अम्बिकापुर 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। निशक्त जन सेवा संगठन सहयोगी संस्था अनामिका वेलफेयर सोसाइटी ने दिव्यांग सामूहिक विवाह या एकल विवाह हेतु अपनी एक राज्य स्तरीय टीम गठित की है। इस टीम के सारे सदस्य दिव्यांगजन हैं। जो अलग-अलग जिले से जिला प्रभारी बनाए गए हैं। दिव्यांगों का यह संगठन दिव्यांगों के विवाह कराएगा। संगठन की संरक्षिका रीता अग्रवाल ने बताया कि देश भर में यह पहला ऐसा संगठन होगा जिसके सभी दिव्यांग होंगे। इस कार्य को करने का उद्देश्य दिव्यांग जनों के विवाह में आने वाली कठिनाइयां एवं पारिवारिक सहयोग या साथ नहीं देने और अपने ही घर में दिव्यांगों के विवाह के मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के कारण संगठन ने यह कदम उठाया है। अब तक 10 दिव्यांग जोड़ों ने वैवाहिक पंजीयन कराया है। जिसमें जशपुर, सरगुजा, बिलासपुर एवं दिल्ली यूपी व राजस्थान के दिव्यांग वर एवं कन्या शामिल हैं। जशपुर से अमरजीत चौहान, रायपुर से नरेंद्र मिश्रा, जांजगीर चांपा से राधा कृष्ण गोपाल, सूरजपुर से सुमंत प्रजापति, धमतरी से बसंत कुमार वैष्णव अपने-अपने जिला में जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस आयोजन को संभवत दिसंबर माह में रखा जाएगा। जिसमें सभी सामाजिक दानदाता एवं संगठनों की भी मौजूदगी एवं सहयोग रहेगा। संस्था यह प्रयास करेगी कि विवाह में घरेलू सामान एवं अन्य सामग्रियां भी उपहार स्वरूप विवाहित जोड़ों को दिया जाए। इसके लिए संरक्षित का रीता अग्रवाल आम जनों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं दान करने की अपील की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …