मुंबई @रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या

Share

मुंबई ,04 सितम्बर 2023 (ए)। इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत छत्तीसगढ़ के रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतका का नाम 23 वर्षीय रुपल ओगरे बताया जा रहा है। वह रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी।बताया जा रहा है कि, मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स के फ्लैट में एयर होस्टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर होस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@आधार सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

Share नई दिल्ली,09अप्रैल 2025 (ए)। आधार सेवाओं के अंतर्गत राज्य में किये जा रहे उत्कृष्ट …

Leave a Reply