नई दिल्ली@सनातन को लेकर टिप्पणी पर अड़े स्टालिन

Share


स्टालिन की ओर से जारी ताजा बयान में उन्होंने साफ किया है कि वो अपने बयान पर हैं कायम
उन्होंने जो भी कहा वो बार-बार बोलेंगे…हालांकि अब बयान में उन्होंने नई कड़ी जोड़ते हुए कहा है कि मैंने सभी धर्मों को शामिल किया सिर्फ हिंदुओं को नहीं…


नई दिल्ली,04 सितम्बर 2023 (ए)।
सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन की स्थिति जस की तस है। स्टालिन की ओर से जारी ताजा बयान में उन्होंने साफ किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने जो भी कहा वो बार-बार बोलेंगे। हालांकि,अब बयान में उन्होंने नई कड़ी जोड़ते हुए कहा है कि मैंने सभी धर्मों को शामिल किया, सिर्फ हिंदुओं को नहीं। मैंने अपने बयान में जातिगत मतभेदों की निंदा की है।


सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले स्टालिन का सिर काटकर लाने वालों को मिलेंगे 10 करोड़ रुपए, अयोध्या के संत ने रखा इनाम


सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे व डीएमके पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मुंबई में शिवसेना यूथ विंग के नेता ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ केस दर्ज कराया वहीं अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने उदयनिधि का पुतला दहन किया। परमहंस आचार्य ने कहा कि जो भी उदयनिधि का सिर कलम करके लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उदयनिधि के द्वारा सनातन धर्म को मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह देश से समाप्त करने की बात से वह काफी आहत हुए हैं। वहीं, स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खडग़े के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खडग़े ने कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता वह धर्म नहीं है। बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री प्रियांक खडग़े ने कहा, कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता या आपको मानव होने की गरिमा सुनिश्चित नहीं करता वह धर्म नहीं है। जूनियर खडग़े ने आगे कहा कि मेरे अनुसार, कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता, वह बीमारी के समान है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply