बैकुण्ठपुर@शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, जनदर्शन में शिकायत कर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग 

Share

बैकुण्ठपुर 03 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम पंचायत बरदिया के ग्राम पिपरडाड का एक मामला सामने आया है जिसमें स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया से लिखित सिकायत कर जांच और कार्यवाही कि मांग कि है।सिकायत पत्र के अनुसार शासकीय भूमि खसरा नंबर 118 रकबा 0.22 हेक्टेयर भूमि जो की शासकीय रिकॉर्ड में पूर्व मे दर्ज था, लेकिन 1988-89 से निरंतर वर्तमान वर्ष तक राजस्व रिकॉर्ड में देवचंद पिता हीरालाल के नाम पर कैसे दर्ज है, यह जांच का विषय है और सन 2005- 06 में उक्त शासकीय भूमि पर शासन के द्वारा माध्यमिक विद्यालय बाउंड्रीवाल सामुदायिक भवन मध्यान भोजन अतिरिक्त कक्ष हैंड पंप खनन कराया गया एवं खेल मैदान बनाया गया उक्त निर्माण जब शासन के द्वारा कराए गए तो अनावेदक देवचंद पिता हीरालाल के द्वारा किसी प्रकार का  भूमि पर अपना  स्वामित्व नहीं बताया गया और नहीं किसी भी प्रकार का आपत्ति लगाकर विरोध किया गया लेकिन लगभग 2 वर्षों से देवचंद के द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है इस प्रकार उक्त संबंध में देवचंद का रिकॉर्ड जांच कर कर उचित कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply