रायपुर@छत्तीसगढ़ राज्य बना घोटाले का गढ़

Share


शराब घोटाले में 2100 करोड़ की सिर्फ़ टिप,
नाम सामने आने का सता रहा डर : अमित शाह


रायपुर,02 सितम्बर 2023 (ए)।
राजधानी रायपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। शाह ने 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले को केवल टिप बताया है। उनके मुताबिक भ्रष्टाचार इससे कहीं ज्यादा का है। दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शाह के साथ भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहे।
बीजेपी ने आरोप पत्र समिति की घोषणा 9 जुलाई को की थी। आरोप पत्र को संयोजक अजय चंद्राकर, सह संयोजक ओपी चौधरी और प्रेम प्रकाश पाण्डेय को बनाया था। आरोप पत्र में भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है।
दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अमित शाह, अरुण साव, सरोज पांडेय के साथ अन्य नेता।
आरोप पत्र की बड़ी बातें
कहिस बहुत कुछ-करिस कुछू नई
इसमें उन वादों की याद दिलाई गई है, जो किया लेकिन पूरा नहीं किया।
इसमें मंडी टैक्स, संविदा नियुक्ति, एयरोसिटी, लाइट मेट्रो, वर्ल्ड लेवल स्कूल, छत्तीसगढ़ सेवा ग्राम, जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क, रीपा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क इन सबका जिक्र किया गया है।
शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम खाने का कार्टून बनाया गया है।
जनघोषणा पत्र पर धोखा
316 वादे किए, लेकिन 36 प्रमुख वादों का भी ब्यौरा नहीं दे पाए।
किसानों को धोखा
किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा केंद्र दे रही है, और राज्य सरकार श्रेय ले रही है। कर्ज माफी, सिंचाई क्षमता दोगुनी समेत कई वादे अधूरे।
किसानों को धोखा
किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा केंद्र दे रही है, और राज्य सरकार श्रेय ले रही है।
घोटालेबाज सरकार
इसमें सरकार पर आरोप लगाया गया है भ्रष्टाचार का। यूरिया घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, डीएमएफ घोटाले का जिक्र।
तेंदूपत्ता घोटाला
1000 करोड़ की खरीदी कम हुई।
गरीबों को नहीं मिले मकान
16 लाख गरीबों को नहीं मिले मकान।
धर्मांतरण और तुष्टिकरण
आदिवासियों का शोषण कर रही सरकार।
शराबखोर सरकार
शराबबंदी के नाम पर जनता को छला।
चावल के कटोरे में सेंध
600 करोड़ का पीडीएस घोटाला किया।
पीएससी घोटाला
भाई भतीजावाद भर्ती में।
ऑनलाइन सट्टा को संरक्षण
नेताओं और अधिकारियों ने बढ़ावा दिया।
कोयला परिवहन घोटाला
यह भी हजारों करोड़ का घोटाला। ईडी ने संपत्तियां जब्त की।
वन विभाग में लूट
4000 करोड़ का घोटाला किया।
गौठान घोटाला
268 करोड़ का घोटाला किया।
डीएमएफ घोटाला
खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा में जिक्र किया।
तबादला उद्योग
राज्य में ट्रांसफर के नाम पर उगाही।
शिक्षक भर्ती घोटाला
पदोन्नति के नाम पर पैसे लिए गए।
किलोल मासिक पत्रिका में करोड़ों का घोटाला
जबरन खरीदी गई मासिक पत्रिका।
साड़ी तक में घोटाला
आदिवासियों के लिए मोदी जी ने जो साड़ी भेजी, उसमें भी घोटाला किया।
कोरोना में सेस के नाम पर करोड़ों का खेल
सेस के नाम पर करोड़ों लिए, लेकिन खर्च नहीं किया।
अपराधियों को कानून का डर नहीं
दुष्कर्म, मर्डर, चाकूबाजी की घटनाएं काफी बढ़ी। हर रोड तीन बलात्कार।
माफियाराज अश्लील सीडी कांड का जिक्र। ईडब्ल्यूएस मकानों को हड़पने का आरोप।
1 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला
विधायक शैलेष पांडेय का जिक्र, जिन्होंने पुलिस स्टेशन में रेटलिस्ट लगाने कहा था, मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जिक्र जिन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों का जिक्र किया, विधायक बृहस्पति सिंह का जिक्र जिन्होंने पुलिस के खिलाफ धरना दिया था।
राजीव मितान क्बल
कांग्रेसियों को पैसा बांटने का जरिया बना।
रोजगार का वादा फेल
युवाओं के हक का 15000 करोड़ गबन किया।
नशे की गिरफ्त में छत्तीसगढ़
उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता छत्तीसगढ़ का आरोप लगाया है।
चिटफंड कंपनियों के नाम पर जमीनों का बंदरबांट
लैंड जेहाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को छत्तीसगढ़ में 25 एकड़ जमीन दी।
बीजेपी के जारी आरोप पत्र में एक पोस्टर में कार्टुन बनाया गया है, जिसे कुछ इस तरह दर्शाया गया है।
आरोप पत्र का पहला पेज
इसमें एक कार्टून बना है, जिसे वर्दी के साथ दर्शाया गया है। इस वर्दी में मैडल लगे हैं, जिसमें ढेबर, भाटिया, कोषाध्यक्ष, समीर, शुक्ला, टुटेजा, हुसैन और माहेश्वरी लिखा हुआ है। उनके सिर पर एक टोकरी है, जिस पर ढांढ लिखा हुआ है। दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरोप पत्र जारी करते हुए अमित शाह, अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडेय शामिल रहे।
अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें :-
18 के बाद आई सरकार ने पीएम का साथ देने के बजाय लूट-
खसोट पर फोकस किया।
2019 में हमने 11 में से 9 सीटें जीती। 24 में हम 11 की 11
सीटे जीतेंगे।
दिल्ली दरबार में एटीएम बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास की राह से
भटका दिया है।
छत्तीसगढ़ में घोटालों और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है।
अगला चुनाव सीएम या दल बदलने के लिए नहीं, बल्कि
छत्तीसगढ़ का भाग्य लिखने वाला चुनाव है।
लोग तय करें कि धर्मांतरण करवाने वाली सरकार चाहिए या
आदिवासी संस्कृति को जीवित करने वाली सरकार।
पिछड़ा वर्ग का आधार चाहिए या इनके नाम पर हजारों करोड़ों का
घोटाला।
छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को नौकरी चाहिए या दुबई में सट्टे का
काम।
छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और घोटालों से सिर्फ भाजपा बचा सकती
है।
पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है।
हमने गरीब की झोपड़ी तक राशन पहुंचाने का काम किया।
कोरोना में हमने 5 किलो अतिरिक्त चावल भेजा इस सरकार ने
उसमें भी घोटाला कर दिया।
आपने अगर गलती करी है तो एजेंसी आपके पास आएगी। गलत
नहीं किया तो क्यों डरते हो?
लैपटॉप, मोबाइल देने की योजना हमने शुरू की। आपने इसमें भी
घोटाला किया
विधायकों को लूट की खुली छूट दे दी गई है।
भ्रष्टाचार इक_ा करने वाले छत्तीसगढ़ में कलेक्टर हैं।
सीएम चाटुकारिता में व्यस्त, जनता से किए वादे भूल गए
तेंदू पत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका, साड़ी वितरण की योजना
बंद कर दी संग्रहण में कभी आई। योजना क्यों बंद की?
16 लाख गरीबों के मकान बनाने की पीएम आवास योजना बंद
क्यों की?
पूर्ण शराबबंदी का वादा कर 2100 करोड़ का घोटाला कर दिया। 2100 करोड़ रुपए टीप है। घोटाला इससे कहीं बड़ा है। कभी भी
किसी घोटाले में वास्तविक रकम पकड़ में नहीं आती।‌
सरकारी नौकरियों की नीलामी कर सरकार ने बेरोजगारों को छला।
जो लोग जेल में बंद हैं, वो लोग इनके नाम उजागर न कर दें
इसलिए इन्हें नींद नहीं आती।
बीजेपी नेताओं ने कही ये बात
गली-सडक़ों से आज एक ही आवाज, ए दारी भ्रष्ट सरकार ल बदलबो। जन घोषणा पत्र के सारे वादे झूठे। प्रदेश में लूट के साथ अपराध भी बेलगाम हो गए हैं। 600 करोड़ चावल, 500 करोड़ कोयला और 2000 करोड़ का शराब घोटाला किया गया। जुआ-सट्टा को संरक्षण देने‌ वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply