रायपुर@एयरपोर्ट पर नौकरी के फ र्जी ऑफ र

Share


अथॉरिटी ने जारी किया अलर्ट,जाल में न फ ंसे


रायपुर,01 सितम्बर २०२३(ए)।
राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले विज्ञापन और नंबर जारी किए जा रहे हैं। नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार ठगों के जाल में फंस भी रहे हैं।
ऐसे जालसाजों से अब एयरपोर्ट अथॉरिटी वाले भी परेशान हो गए हैं। केंद्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि ऐसे फर्जी ऑफर केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी दिए जा रहे हैं। इसलिए अथॉरिटी की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट में कहा गया है कि कई ऐसे दलाल, धोखेबाज और एजेंट हैं जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भाविप्रा) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। इस तरह के धोखेबाज युवाओं को नौकरी की ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें अप्वाइंटमेंट लैटर भी जारी कर देते हैं। इतना ही नहीं कई बार इंटरव्यू के लिए लैटर जारी किए जाते हैं। बेरोजगार जब नौकरी ज्वाइन करने या ट्रेनिंग के लिए पहुंचते हैं तब सच्चाई सामने आती है, लेकिन तब तक वे ठगी के शिकार हो चुके होते हैं।
इसलिए ऐसे सभी फ्रॉड लोगों से बचने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अलर्ट जारी किया है कि विमानतल से संबंधित किसी भी तरह की नौकरी, परीक्षा, अंतिम परिणाम के लिए केवल भाविप्रा की अधिकृत वेबसाइट पर ही भरोसा रखें। प्राधिकरण की ओर से किसी भी तरह की सूचना इसी वेबसाइट पर ही जारी की जाती है।
इसके अलावा किसी भी तरह की सूचना की सत्यता की जांच के लिए कैरियर पर विजिट किया जा सकता है। प्राधिकरण के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने कहा है कि इस तरह का फर्जी रैकेट संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply