अंबिकापुर@चोरी के मामले में जेल में बद आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार

Share

अंबिकापुर.01 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सुरक्षा में लगे जेल पुलिस को चकमा देकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक बंदी फरार हो गया। उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लाखों के चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा ६ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया था। जेल प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है और सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर दो जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है। 

शहर के रिडायर्ड प्रोफेसर के घर से लाखों रुपए के चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने सूरजपुर निवासी राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी व लखनपुर थाना क्षेत्र के लहपटरा निवासी राहुल पैकरा पिता गजेेन्द्र पैकरा को लगभग ६ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। राहुल साहू काफी आदतन बदमाश है। वह जेल में मानिकस स्थिति ठीक नहीं होने  की शिकायत जेल प्रशासन से की थी। तबियत खराब होने की शिकायत पर जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को इलाज के लिए अन्य बंदियों व कैदियों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। उसे एक अन्य बंदी के साथ हथकड़ी लगाकर रखा गया था। अस्पताल के टीबी वार्ड के पास वह शौच जाने की बात जेल प्रहरी को बताया। जेल प्रहरी उसे शौच जाने के लिए हथकड़ी खोल दिया। वह शौच के लिए गया था। तभी वह चकमा देकर अस्पताल परिसर से फरार हो गया।  बंदी को फरार होने की जानकारी लगने पर सुरक्षा में लगे जेल प्रहरियों में हडक़ंप मच गया। इधर-उधर उसे खोजने की कोशिया की पर कहीं पता नहीं चला। जेल प्रशासन के निर्देश पर फरार बंदी के खिलाफ मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। वहीं जेल प्रशासन ने सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी अनिल एक्का व उपेन्द्र अयाम को निलंबित कर दिया गया है। 


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply