अंबिकापुर,@सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो नवजात बच्चों की मौत,परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

Share


अंबिकापुर,29 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में डिलीवरी के दौरान 2 नवजात की मौत के बाद हॉस्पिटल कैंपस में उनके परिजनों का जमकर हंगामा देखने को मिला जानकारी के अनुसार विदित हो कि सोमवार को दो गर्भवती महिलाएं प्रसूति कराने परिवार संग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थीं। जिसमे ग्राम रजौटी बरपारा निवासी रामेश्वर सुबह पांच बजे अपनी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा था। वही ग्राम सुरेशपुर कुधरापारा निवासी माणिकचंद तीन बजे दिन में अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा था। जहां भर्ती होने के बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को दर्द होने लगा। समय के साथ दर्द असहाय होता देख परिजन ड्यूटी में मौजूद नर्स को जब बुलाने गए। तब वहां ड्यूटी में मौजूद नर्स ने सीनियर नर्स के आने के बाद उपचार की बात कह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। नर्स द्वारा इलाज करने से मना करने का बाद पीडि़त परिवार देर रात तक सीनियर नर्स और चिकित्सक के चक्कर में स्वास्थ्य केंद्र में भटकता रहा। इसके बाद भी उन्हें न सीनियर नर्स मिले और न हो कोई चिकित्सक मिला। आखिरकार प्रसव पीड़ा से कराहती माणिकचंद की पत्नी ने उपचार के अभाव में देर रात 11 बजे प्रसव के दौरान मृत बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान नवजात की मौत से लोग उबर भी नही पाए थे कि दो घंटे बाद रामेश्वर की पत्नी का बच्चा भी प्रसव के दौरान मृत पैदा हुआ। यह देखते ही रात को वहां ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती एक गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। दो घंटे के अंतराल में दो नवजात बच्चों की मौत से वार्ड का माहौल गमगीन हो गया। जबकि नौ माह तक गर्भ में रखकर बच्चों की हिफाजत करने वाली दोनों महिलाओं का बच्चे की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल था। उपचार के अभाव में लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़े दो नवजात शिशुओं की मौत से परिजनों में काफी आक्रोश हंै। उन्होंने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक एवं नर्सो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply