बैकुण्ठपुर@युवा कांग्रेस के द्वारा हितग्राही कार्ड का किया जा रहा है वितरण

Share

“भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार” हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस के लिए जोड़ने का काम कर रही युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस अपने सरकार की योजनाओं को हितग्राही कार्ड के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे
गतदिवस जिला युवा कांग्रेस कोरिया की बैठक हुई संपन्न

-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर,29 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। इस समय छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अपनी सरकार को दोबारा साा में लने के लिए काफी मेहनत करती नजर आ रही है, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार के हितग्राही कार्ड को लेकर सभी के दरवाजे तक पहुंच रही और अपनी सरकार की योजनाओं को ग्राहियों को समझाया जा रहा है, ताकि हितग्राही वर्तमान सरकार की योजनाओं को लेकर दिग्भ्रमित ना हो। युवा कांग्रेस के कोरिया के जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि सरकार की सारी योजनाएं हितग्राहियों को लाभांवित करने वाली है और विपक्षी पार्टी हितग्राहियों को दिग्भ्रमित कर रही है जिसे लेकर हम शासन की योजना को हितग्राही कार्ड के मध्यम से हितग्राहियों को बता रहे हैं और उनके मन में जो दुविधा है उसे हटा रहे हैं, ताकि वह विपक्षी पार्टियों की बातों से हितग्राही दिग्भ्रमित ना हो सके, शासन के जन कल्याणकारी नीतियों का आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है, यही वजह है की भरोसे की सरकार भूपेश बघेल की सरकार अबकी बार 75 पर करेगी, नगर पटना में युवा कांग्रेस कोरिया के द्वारा हितग्राही कार्ड का वितरण किया गया है, भरोसा है बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार है को लेकर युवा कांग्रेस क्षेत्र का भ्रमण किया कर हितग्राही कार्ड लोगो को देकर बता रहे है आप योजनों का लाभ ले, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हुए युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी, कयूम खान, दिवाकर सिंह, मनमोहन सिंह, गौस मोहम्मद।
हितग्राही कार्ड के माध्यम से कार्यकर्ता जिले के हर घर जाएँगे और “हितग्राही कार्ड” बनायेंगे
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चंदन कुमार राय ने कहा सभी साथी यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ों पर काम करे। साथ ही भरोसा बरकार, फिर से कांग्रेस सरकार हितग्राही कार्ड के माध्यम से कार्यकर्ता जिले के हर घर जाएँगे और हितग्राही कार्ड बनायेंगे हितग्राही कार्ड में हितग्राही का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। जारी मोबाईल नम्बर पर कोई भी हितग्राही मिस्ड कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद ही सबसे पहले प्रदेश के किसानों का रू. 9270 करोड़ कर्ज और रू. 325 करोड़ सिंचाई कर माफ किया। जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिला है। 2500 रु में समर्थन मूल्य पर धान की ख़रीदी किया जा रहा है जो देश में सबसे अधिक है आगामी वर्ष में 2800 रूपये समर्थन मूल्य पर 20 मि्ंटल प्रति एकड़ धान खरीदी किया जाएगा, भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7,000 रु सहायता छत्तीसगढ़ की सरकार दे रही है। आदिवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 2,500 से बढ़ाकर 4,000 रु किया गया और व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टों का रिकॉर्ड वितरण के साथ ही 07 की जगह अब 65 लघुवनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही है।
जिला युवा कांग्रेस कोरिया की बैठक हुई संपन्न
युवा कांग्रेस कोरबा लोकसभा प्रभारी व राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार राय के कोरिया आगमन पर जिला युवा कांग्रेस कोरिया के नेतृत्व में बचरा पोंडी सामुदायिक भवन में यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ों व हितग्राही कार्ड “भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार” को लेकर युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव, जिला महासचिव नागेश्वर यादव, पूर्व जिला महासचिव विजेंद्र दास मानिकपुरी के द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में मंच का संचालन शुभम तिवारी द्वारा किया गया।
हितग्राही कार्ड का हुआ विमोचन
इस दौरान भरोसा बरकार, फिर से कांग्रेस सरकार हितग्राही कार्ड का विमोचन किया गया। बैठक के पश्चात हितग्राही कार्ड का डोर टू डोर कैंपेनिंग कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी युंका कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व सभी के द्वारा ग्रामीणों के पास जाकर हितग्राही कार्ड को भरा गया व शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया गया। जिसमें आधे से अधिक ग्रामीणों के द्वारा यह बतलाया गया कि हमें शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक व कोरबा लोकसभा प्रभारी चंदन कुमार राय, जिलाध्यक्ष रामसजीला यादव, जिला महासचिव नागेश्वर यादव, पूर्व जिला महासचिव विजेंद्र दास मानिकपुरी, जिला संयोजक महेश चक्रधारी, शुभम तिवारी, मुस्ताक अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, शंकर सिंह, गजेंद्र सिरदार, नीरज यादव, फुलसाय सिरदार, कृष्णा सिंह, अजय उईके, राम कुमा, अरविंद पैकरा, गोविंद यादव, मधु सूदन, सुनील चौधरी, प्रभात कुमार, शिव सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश कुर्रे, संत राम रजवाड़े, पुनर्वसु नारायण, बृजेश दीवान, हेमंत सिंह , अमर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह , जगत सिंह , इस्लाक अंसारी उपस्थित रहें।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply