अंबिकापुर,@रंगबिरंगी राखियों से सजी दुकानें, जमकर खरीदारी की उम्मीद

Share


अंबिकापुर,28 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। रक्षाबंधन को लेकर अंबिकापुर का बाजार सजकर तैयार है। रंगबिरंगी राखियों की दुकान जगह-जगह लग चुकी है। इसके अलावा कपड़ा, मिठाई की दुकानें भी पूरी तरह सज चुकी है। सोमवार से ही ग्राहकों के दुकान में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बहनें अपने भाई के लिए आकर्षक राखियों खरीद रहीं हैं। वहीं भाई अपनी बहन के लिए रक्षाबंधन का गिफ्ट खरीदने में लगे हैं। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। त्योहार का मात्र एक दिन ही शेष रह गया है। रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि बाजार में कई दिन पहले से राखी की दुकानें सज गई हैं, लेकिन त्योहार नजदीक आते ही दुकानों की सजावट देखते ही बन रही है। सोमवार को दिन भर बाजार में भीड़ रही। शाम को रौनक और बढ़ गई। जो देर शाम तक राखियों के खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। कोई सादे धागे वाली राखी पसंद कर रहा था तो कोई कुंदन, नग व रेशमी धागे से तैयार राखी पसंद करता रहा। सादे धागे वाली राखियां भी खूब मांग है। बाजार में 10 रुपये लेकर 200 रुपये तक की राखियां उपलध हैं। हालांकि नग वाली, अलग-अलग रंगों वाली, जर्कन वाली, रेशमी धागों की राखियों की भी काफी खरीदारी हुई। संगीतमय राखी का क्रेज बच्चों के लिए भी बाजार में तरह-तरह की राखियां हैं। इसमें म्यूजिकल समेत मिक्की माउस, छोटा भीम का क्रेज अधिक रहा। साथ ही चांदी की राखियों की भी मांग दिखी। आनलाइन हो चुकी मार्केटिग के दौर में राखी की भी खरीदारी इसी तरह की जा रही है। दूर-दराज में रहने वाली युवतियां व महिलाएं अपने भाइयों के लिए आनलाइन राखी और साथ में गिफ्ट खरीदकर भेज रही हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply