अंबिकापुर@सेवा निवृत प्रोफेसर के घर से लाखों केजेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,27 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
    सेवा निवृत प्राचार्य प्रो. जेपी मिश्रा के सूने मकान में हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और नश्ेा के आदि हैं। चोरों ने पहले दो से तीन दिनों तक उक्त मकान का रेकी किया फिर 19 अगस्त की रात को घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने घर से 2 लाख 20 हजार रुपए नकदी सहित लगभग 45 लाख का सेने चांदी का जेवरात पार कर दिया था। चोरों ने चोरी के जेवरात को स्टील डबा में पैक कर जमीन में गाड़ कर छिपा दिया था और रुपए को दोनों चोर आपस में बांटकर नशा सहित अन्य कामों के खर्च कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से चोरी के जेवरात व 1 लाख 9 हजार 6 सौ रुपए नकदी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. जेपी मिश्रा कोतवाली थाना क्षेत्र के विजय मार्ग के रहने वाले हैं। वह मकान में ताला बंद कर अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर में उपचार कराने गए थे। घर में कोई नहीं था। 21 अगस्त को पड़ोसी विनोद बंसल ने फोन से जानकारी दी की आपका घर का मुख्य दरवाजा खुला दिखाई दे रहा है। इसकी सूचना मिलने पर वे रात 10 बजे अंबिकापुर स्थित अपने निवास में पहुंचे। उन्होंने देखा चोरों ने मुख्य द्वार एवं कमरों के कुंडे को तोड़ दिया था। घर में रखा नगदी 2 लाख 20 हजार रुपये और उनकी पत्नी का आभूषण गायब था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर भी नहीं था। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में 22 अगस्त को दर्ज कराया था। सेवा निवृत प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू कर दी थी। एएसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम को गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व तकनिकी सहायता से दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेहियों ने उक्त मकान में चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने आरोपी राहुल पैकरा पिता गजेंद्र प्रसाद पैकरा उम्र 23 वर्ष निवासी लहपटरा थाना लखनपुर हाल मुकाम गुदरी रोड अम्बिकापुर व राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी पिता रामअवतार साहू उम्र 26 वर्ष निवासी साहू गली सूरजपुर को गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मकान में किसी व्यक्ति की न होने की अंदेशा पर पहले दो से तीन दिनों तक उक्त मकान का रेकी किया फिर घटना दिवस 19 अगस्त की देर रात दोनों आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर मुख्य गेत का ताला तोडक¸र चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी का 1 लाख 9 हजार 6 सौ रुपए नकदी, 6 नग सोने का बिस्किट, 1 जोड़ी सोने का कंगन, सोने का चूड़ी 1 नग, सोने का हार 1 नग, सोने का चैन 1 नग, सोने कि मांगटिका 1 नग, सोने का अंगूठी 1 नग ,चांदी का करधन 1 नग, चांदी का सिक्का 7 नग, सीसीटीवी का डीवीआर कुल किमती लगभग 45 लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, इदरीश खान, जयदीप सिंह, रुपेश महंत, शिव राजवाड़े, पुनेश्वर कश्यप, मोतीलाल केरकेट्टा, उमेश गुप्ता, रत्नेश वर्मा एवं जिला सूरजपुर से संदीप शर्मा, राम कुमार नायक, अनिल शर्मा शामिल रहे।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply