कोरबा,@पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

Share


लावारिश बुजुर्ग महिला के शव का विधिविधान से कराया अंतिम संस्कार
कोरबा,27 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने द्य कुछ दिनों पूर्व जिले के सर्वमंगला थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी में बह कर आए एक बुजुर्ग महिला के शव की सिनाख्ती नही होने पर सप्ताह भर बाद पुलिस ने उक्त शव का विधिविधान से अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के सर्वमंगला चौकी का है जहां कुछ सप्ताह पहले हसदेव नदी में एक महिला की लाश मिली थी जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था साथ ही साथ शव कहां से आया एवं उसके परिजन कहां है के बारे में जानकारी जुटाने का काफी प्रयास किया गया, मगर काफी दिनों बाद भी मृतका के परिजन नहीं पहुंचे। इधर शव का सप्ताह भर होने से डीकंपोज शुरू हो गई थी द्य लिहाजा सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी वैभव तिवारी ने अपने मातहतों के साथ बगैर देरी करते हुए महिला के शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।पुलिस की इस मानवीय पहल को लेकर जिले में काफी चर्चाएं हैं।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply