अम्बिकापुर@मृत व्यक्ति के नाम पर राशन की हेरा फेरी,चार के खिलाफ अपराध दर्ज

Share

अम्बिकापुर 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शासकीय खादयान्न वितरण एवं अन्य अनियमितता एवं धोखाधडी का मामला सामने आया है। खाद¸य निरीक्षक ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इन आरोपियों द्वारा मृत राशन कार्ड धारियों के नाम पर राशन उठाकर कालाबाजारी करने सहित अन्य मामले पाए गए हैं। खाद्य निरीक्षक श्वेता रानी अपराध दर्ज कराई है कि राज्य खाद्य आयोग रायपुर से प्राप्त शिकायत की जांच मेरे द्वारा की गई जिसमें पाया गया कि माह अक्टूबर 2021 में बाबुपारा उचित मूल्य दुकान से राशन उठाव ना होकर मिशन चौक स्थित दुकान क्र 29 से किया गया है। जिसमें अध्यक्ष, मनीषा वर्मा पति प्रशांत वर्मा, निवासी- गोधनपुर, शिवमंदिर के पास, प्रतापपुर रोड अम्बिकापुर, उपाध्यक्ष, समर्पण एक्का आ बेथेल एक्का, उम्र 34 वर्ष, निवासी- गोधनपुर अम्बिकापुर, सहायक विक्रेता, शुभम जायसवाल आ देवनारायण जायसवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मिशन चौक, रिंग रोड अम्बिकापुर, सहायक विक्रेता राहुल सोनी पिता छेटू सोनी उम 24 वर्ष, निवासी- मायापुर, अम्बिकापुर के द्वारा संचालित है। इनके द्वारा राशनकार्डधारी त्रिभुवन सिंह के नाम पर राज्य शासन द्वारा आबंटित राशन कीमत करीब 1180 का उठाव उक्त व्यक्तियों के द्वारा करते हुये राशन पात्रताधारी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार मिशन चौक स्थित उचित मूल्य दुकान क्र. 29 से मृत व्यक्ति श्यामजी उपाध्याय व कंचन उपाध्याय के नाम पर राज्य शासन द्वारा जारी राशन का (माह अक्टूबर 2021) संबंधित सहायक विक्रेताओं द्वारा उठाव किया गया है, जिससे राज्य शासन को करीब 2361 की हानि हुई है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर के पास किया गया था जांच में सही पाए जाने पर खाद्य विभाग निरीक्षक इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply