कागजों में दिखाया है भुगतान आडिट करने वाले भी कर गये आडिट समाग्री देने वाले चक्कर लगा रहे हैं सरपंच सचिव के
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,26 अगस्त 2023 (घटती घटना) मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खड़गवां लॉक अंतर्गत देवाडाड ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव ने भ्रष्ट्राचार की हदें पार कर दी और समाग्री खरीदी करने के बाद भी समाग्री का भुगतान नहीं किया गया और पंचायत मद में प्राप्त राशि को डकार गए। इतना ही नही बोर मरम्मत भवन मरम्मत आदि के नाम से भी अधिक से अधिक की राशि का बंदरबांट किया गया है। जितनी राशि मरम्मत के नाम पर फर्जी तरीके से निकाले गए है, उतने में पूरे गांव के नया हो जाएगा।
गांव के विकास और मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए सरकार हर ग्राम पंचायतों को वहां की जनसंख्या के हिसाब से लाखो रुपये की राशि देती है कि गांव की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर गांव का विकास हो इस ग्राम पंचायत देवाडाड 14 वे 15 वे मद में भी राशि लाखों रुपये जारी किया गया था यहां के सरपंच सचिव के साथ मिलीभगत कर जमकर अनियमितता को अंजाम दिया गया है और मरम्मत के नाम पर लाखो रुपये भी डकार लिए। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत देवाडाड का लिखित शिकायत नीतीश कुमार साहू देवाडाड ने जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर के जनचौपाल में किया गया है। नीतिश कुमार एक छोटा सा होटल का संचालन करता है जिससे ग्राम पंचायत का संरपच रमेश कुमार भगत एवं लालसाय सचिव के द्वारा वर्ष 2021-22 में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर होटल से बुंदी सेव एवं ग्राम सभा में नाश्ता की खरीदी की गई थी जिसका भुगतान की राशि का मांग करने पर संरपच के द्वारा ग्राम पंचायत में किसी योजना की राशि का आवंटन प्राप्त नहीं होने का बहाना बनाकर होटल संचालक की राशि का भुगतान नहीं किया गया है शिकायत कर्ता में कलेक्टर महोदय से राशि भुगतान कराएं जाने कि मांग कि है। इस ग्राम पंचायत देवाडाड में ग्राम पंचायत में जितने भी मदद की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है सभी में फर्जी बिलो के आधार से राशि का बंदरबांट किया गया है इसकी जांच होतो इस ग्राम पंचायत में कई बड़े-बड़े घोटाले सामने आएंगे। अब ऐसे में इस ग्राम पंचायत की जनता भी सोचने को मजबूर है कि आखिर किनके सह पर सरपंच- सचिव के हौसले इतने बुलंद है कि गांव विकास के लिए सरकार से जारी जनता के पैसों का बेखौफ होकर दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ पंचों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर सरपंच- सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि वे फर्जी तरीके से पंचो का साइन कर प्रस्ताव बना लेते है और इस ग्राम पंचायत के सरपंच के भाई के जिस फर्म का चेक काटना होता है उससे पहले नगद राशि ले ली जाती है और सिर्फ उस फर्म को चेक काटकर दिया जाता है इस तरह का खेल इस ग्राम पंचायत में चल रहा है और पहले भी किया गया है ? विकास की ज्यादातर राशि सरपंच- सचिव के द्वारा भ्रष्ट्राचार कर गबन की जा रही है जिससे देवाडाड पंचायत अनेक विकास कार्यों से कोसो दूर है। इस ग्राम पंचायत देवाडाड में सिर्फ संरपच और सचिव का अपना विकास हुआ है इसकी सही जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …