लखनपुर 26 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक भवन लखनपुर में सावन उत्सव अनिता चंदेल एल्डर मैन एंव अंजु ठाकुर के सानिध्य में पहली बार सावन महोत्सव मनाया गया । जिसमें सरस्वती गुप्ता, प्रभा गुप्ता पार्षद का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान अमिता चंदेल और अंजु ठाकुर के द्वारा सावन उत्सव के बारे में जानकारी प्रदान किया गया और सभी महिलाओं को गीत,डांस और गेम करवाया गया जिसमें कुर्सी दौड़ में पहला स्थान रीना पटेल दि्तिय स्थान आशा रजक और तृतीय स्थान पर चंदा साहू रही। कुसन गेम में प्रथम स्थान पर कुमकुम सोनी द्वितिए स्थान पर आशा रजक और तृतीय स्थान पर मीना साहू रही?। दुसरे दिन कुर्सी दौड़ पर प्रथम स्थान पर भानू रजक द्वितीय स्थान पर सविता साहू और तृतीय स्थान में नीरू रही। इस सावन उत्सव में मुख्य रूप से अनिता चंदेल एल्डर मैन अंजु ठाकुर,प्रभा गुप्ता पार्षद, सरस्वती गुप्ता,माला ठाकुर, सावित्री साहू,देवन्ती साहू, सविता साहू, भारती साहू अधिवक्ता,नीरू,पुजा राजवाड़े, स्वेता, बबीता आदि महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।और सावन उत्सव धूमधाम से मनाया ।सभी महिलाओं में अगले वर्ष भी सावन उत्सव मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान अनिता चंदेल और अंजु ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष लखनपुर नौरात्री में डांडिया का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …