लखनपुर@मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप

Share

  • आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के भोले-भाले बालिक-नाबालिक मजदूरों को मारपीट कर बंधक बनाकर यातनायें देने का आरोप मजदूरों द्वारा जल जीवन मिशन के (पी एच ई) ठेकेदार के ऊपर लगाया
  • वहीं ठेकेदार के चंगुल से मजदूर पैदल भूखे-प्यासे अपने घर वापसी के दौरान लखनपुर पहुँचने पर उनकी हालत देख कर जनप्रतिनिधियों द्वारा मजदूरों को भोजन पानी तथा घर भिजवाने की व्यवस्था की गई…
  • मनोज कुमार –
    लखनपुर 26 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत लजी के भोले भाले आदिवासी जनजाति के युवा एवं नाबालिक मजदूरों को बहला फुसलाकर एक व्यक्ति द्वारा व्यक्ति अम्बिकापुर लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सखोली मैं कृषि कार्य टमाटर की खेती के संबंध में मजदूरों को विगत एक सप्ताह पूर्व यहां से अपनी वाहन में ले जाया गया था परंतु ग्राम लजी के मजदूरों जिनका आरोप है नाम क्रमशः रोहित मंझवार ,बलराम मंझवार,महेश मंझवार ,पुनिया मंझवार,सोनमती मंझवार,सुनीता मंझवार,पारष मंझवार,बाल कुमार मंझवार, रामु मंझवार, का यह आरोप है कि पीएचई विभाग का ठेकेदार द्वारा हम लोगों को पीएचई विभाग के जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा जबरन कार्य कराया जा रहा था जबकि हम लोगों के द्वारा कृषि कार्य टमाटर की खेती के संबंध में मजदूरी करने के नाम पर लाया गया था मजदूरों द्वारा उक्त कार्य के विरोध करने पर बालिक- नाबालिक मजदूरों को लगभग चार से पांच दिन तक बंधक बना के रखा और उनके साथ मारपीट कर कई बार आदिवासी मजदूरों को यातनाएं दि गई उक्त आरोप मजदूरों के द्वारा लगाया जा रहा है
    तथा आज दिन शनिवार को सुबह लगभग 7:00 बजे मजदूरों के द्वारा भूखे प्यासे पैदल अपने घर ग्राम लजी जा रहे तो उसी दरमियान लखनपुर के जनप्रतिनिधि विजय अग्रवाल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल यतेंद्र पांडे कृपा शंकर गुप्ता सहित अन्य लखनपुर वासियों द्वारा मजदूरों की हालत देखकर पूछे जाने पर आप बीती बात बताइ जिस पर लखनपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त मजदूरों को नाश्ता -पानी तथा घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
    लखनपुर क्षेत्र के आदिवासी मजदूरों के द्वारा यह भी बताया गया कि कल रविवार को नजदीकी पुलिस चौकी कुन्नी में उक्त ठेकेदार और उसके सहयोगी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया जाएगा
    विजय अग्रवाल अग्रवाल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष
    लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी भाई बहनों के बालिक -नाबालिक मजदूरों को बहला- फुसलाकर ले जाते हैं और बंधक बना कर जबरन मजदुरी करया जाता है जिसे प्रशासन को इसकी रोकथाम करना चाहिए और ठेकेदार के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
    पीएचई के इंजीनियर सीमा केसरी
    इस संबंध पर पूछे जाने पर बताया कि मेरी पोस्टिंग अभी क्षेत्र में की गई इसकी जानकारी मुझे कम है इसकी जानकारी विभाग के एसडीओ बता पाएंगे परंतु एसडीओ अमन सिंह के पास मोबाइल से संपर्क करने पर मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply