अम्बिकापुर,@शासकीय बहुउद्देशीय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

Share

अम्बिकापुर,25 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुमारी रश्मि मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेनिफर लकड़ा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी कृति कुजुर के द्वारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर अंतर्गत शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। बच्चों के साथ उन अधिकारों की चर्चा की गई, जो बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए चाहिए, जैसे कि शिक्षा, खान-पान, स्वास्थ्य देखभाल, खेलने का अधिकार आदि। शिविर के अंत में एक साक्षात्कार सत्र आयोजित किया गया जिसमें बच्चे अपनी जानकारी और समझ साझा कर सकते थे। इससे उनके मन में जो प्रश्न उोजित हुए उनका जवाब दिया गया जो उन्हें अधिक जागरूक बनाए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम पॉक्सो के अंर्तगत होने वाले अपराध के बारे में विधिक जानकारी दी गई इस अधिनियम के अंर्तगत कड़ी सजा का प्रावधान भी है। उन्हें यह भी बताया गया कि यदि उनके साथ इस प्रकार की कोई घटना होती है, तो वे इसकी जानकारी सबसे पहले अपने परिजनों को दें और घटना की रिपोर्ट संबंधित थाना में करें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply