सूरजपुर,@पीलिया से पीडि़त बच्ची की जिला अस्पताल में मौत

Share

  • लगातार परिजनों के अनुरोध के बाद भी डॉक्टरों ने नहीं दिया ध्यान…
  • परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण हमारी बच्ची की चली गई जान…
  • ओंकार पांडेय –
    सूरजपुर,23 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। पीलिया से पीडि़त बच्ची की जिला अस्पताल में मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक पीलिया बीमारी से ग्रसित बच्ची जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया लगातार परिजनों का अनुरोध के बाद भी डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण आज हमारी बच्ची की जान चली गई वही पिता के काफी विनती के बाद डॉक्टर ने इमरजेंसी डॉक्टर ने देखने गया इसके बाद मृत्यु घोषित कर दिया और मृतक के परिजन ने भी बताई थी की डॉक्टर के द्वारा बोला गया की पर्ची बना पर्ची में आधा घंटा से लाइन लग रहे इसी का वजह से डॉक्टर ने अगर बिना पर्ची का मेरे बच्चे का इलाज कर देते तो आज वो जीवित रहती सही समय पर उपचार नहीं होने से मेरी बच्ची के गई जान वही उसकी छोटी बहन भी पीलिया से ग्रसित है बुधवार जिला जिला चिकित्सालय में लिए गए थे मिली जानकारी के अनुसार पिंकी बंजारे पिता राम आधार बंजारे17 वर्ष 10 वीं सिरसी को 3-4 दिन से पीलिया था।
    तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में सुबह लाया गया था लेकिन सही समय पर उपचार नहीं होने के कारण आज 4ः00 बजे बच्ची की मृत्यु हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सही समय पर अगर उपचार हुआ होता तो आज हमारी बच्ची जीवित रहती है वहीं पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर व स्टाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल में चल गए हैं जिससे अस्पताल की व्यवस्था नर्सों के भरोसे चल रहा है।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply