Breaking News

रायपुर@राहुल गांधी के छत्तीसगढ दौरे पर बोले बीजेपी प्रदेश प्रभारी

Share


वे जितनी जल्दी आएंगे,उतनी तेजी से शुरू होगी कांग्रेस की उल्टी गिनती


रायपुर,22 अगस्त 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश का दौरा जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन राजधानी रायपुर के दौरे पर आए हैं। दरअसल, मंगलवार को भाजपा 21 प्रत्याशियों की बैठक ले रही है। इसमें शामिल होने के लिए सह प्रभारी नितिन नबीन राजधानी के प्रवास पर हैं। रायपुर दौरे के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि स्वागत करते हैं कि राहुल गांधी जल्दी आए। वे जितनी जल्दी आएंगे उतनी तेजी से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू होगी।
प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नबीन ने कहा कि, भाजपा चुनाव की तैयारी साल भर करती है। हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं। अपने कुकर्मों के कारण ये सरकार गिरने वाली हैं। सतनामी समाज के धर्मगुरु बालकदास के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि आज इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया। इन्होंने लोगों को ठगने का काम किया। बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई। इन्होंने जनता के पीठ में छुरा घोपने का काम किया। चाहे किसान, मजदूर हो या आमजनता, हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। समाज और हर वर्ग में आक्रोश है। इसी आक्रोश की वजह से समाज और लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं।
नंदकुमार साय के दावेदारी को लेकर नितिन नबीन ने कहा उनके जैसे बड़े नेता को भाजपा में बहुत सम्मान दिया। आज उन्हें पहली पंक्ति में बैठने की जगह नहीं मिल रही। कांग्रेस में बड़े नेताओं की क्या स्थिति उन्हें यह तो दिख ही रहा होगा, उन्हें आवेदन देना पड़ रहा है। भाजपा में तो उन्हें आवेदन देने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply