बीजापुर@बीजापुर की इन 2 मेधावी खिलाडि़यों ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

Share


चीन में दिखाएगी जौहर
बीजापुर,22 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के नक्सली जिला बीजापुर की बेटियां पड़ोसी देश चीन में 29 अगस्त से आयोजित एशियन गेम्स अंतर्गत साफ्टबॉल स्पर्धा में अंडर 18 भारतीय टीम की और से जौहर दिखाएंगी
बीजापुर खेल अकादमी की दो मेधावी खिलाड़ी रेणुका तेलाम और विमला का चयन हुआ है। इसके साथ ही नेशनल टीम के लिए प्रशिक्षक सोपान कर्णेवार का बतौर कोच सलेक्शन हुआ है।
बीजापुर की दोनों मेधावी खिलाड़ी पड़ोसी मुल्क चीन में अपना जौहर दिखाएंगी, जहां एश्यिा महाद्वीप के चीन, अर्जेंटिना, जापान, सिंगापुर, थाईवान, फिलिपिन्स और होंगकोंग की टीम से भारतीय टीम भिड़ेगी। खेल अकादमी में संचालित साफटबॉल के खिलाçड़यों ने अब तक कई राष्ट्रीय पदक जिले को दिए हैं। इसके अलावा एशियन गेम्स तक यहां के खिलाड़ी छलांग लगा चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply