अंबिकापुर@काले कपड़े पहनकर घुसे भाजयुमो नेताओं ने सीएम के खिलाफ की नारेबाजी

Share


अंबिकापुर,22 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीएम जब सरगुजा संभाग के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे, इसी दौरान छात्रों के साथ कुछ भाजयुमो नेता काले कपड़े पहनकर व हाथ में तख्ती लेकर कार्यक्रम में घुस गए। मंच से कुछ ही दूर अचानक उन्होंने सीएम के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी शुरु कर दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।
सीएम के खिलाफ नारेबाजी देख ड्यूटी पर मौजूद एडिशनल एसपी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारी भाजयुमो नेताओं को वहां से किसी तरह हटाया। इसके बाद करीब आधा दर्जन नेताओं को पुलिस वाहन में बैठाकर गांधीनगर थाने ले जाया गया। पुलिस ने दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक भाजयुमो नेताओं को थाने में बैठाकर रखा था। इधर थाने में बैठाकर रखे जाने की खबर पर भाजपा व भाजयुमो नेता थाने पहुंचे और उन्हें छोड़ देने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने थाने के गेट पर बैठकर नारेबाजी भी की। देर शाम तक भाजयुमो नेताओं को पुलिस ने नहीं छोड़ा था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply