अंबिकापुर,22 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर के पीजी कॉलेज स्थित हॉकी स्टेडियम में सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे हैं। इधर कार्यक्रम से पूर्व ही पोस्टर की राजनीति भी देखने को मिली। दरअसल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर व कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पोस्टरों में खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा की फोटो पर किसी ने सफेद कागज चिपका दिया है। इसे लेकर अंबिकापुर की राजनीति गरमा गई है।खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा का कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी के पोस्टरों पर ही मेरे फोटो पर कागज चिपकाया गया है। यह उनके द्वारा ही किया गया होगा। मेरे फोटो के नीचे ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का फोटो है। उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ अंबिकापुर विधानसभा से चुनाव लडऩे की दावेदारी की है, अभी तक फार्म भी नहीं भरा है। इसके बावजूद ऐसा किया गया है। मैं कांग्रेस का एक सिपाही हूं तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी व राहुल गांधी का करीबी हूं। गौरतलब है कि सरगुजा में गुरप्रीत सिंह बाबरा को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का करीबी माना जाता है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता का आया ये बयान
मुख्यमंत्री के अंबिकापुर आगमन पर शहर में लगे होर्डिंग्स से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोई होर्डिंग, पोस्टर नहीं लगाया गया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा गुरप्रीत बाबरा कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्ता हैं। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाचार पत्रों में जो प्रचार सामग्री, विज्ञापन जारी किए गए हैं, सभी मे उनकी फोटो उचित स्थान पर लगाई गई है। उन्हें किसी प्रकार की गलतफहमी या शिकायत थी तो संगठन में अपनी बात रखनी थी। मीडिया के माध्यम से आरोप लगाना दुर्भाग्यजनक है।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …