रायपुर@रायपुर-भिलाई में ईडी की रेड

Share


सद्दाम हुसैन और विजय दम्मानी और पियूष भाटिया जांच के घेरे में


रायपुर,21 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। ईडी ने आज राजधानी में दो जगहों पर तथा भिलाई के एक स्थान पर दबिश दी है। बताया जाता है कि ईडी की टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ दबिश देकर अपनी जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिसमें रायपुर के अशोका रत्न स्तिथ 32 बंगला में कारोबारी सुनील दम्मानी और अनिल दम्मानी के यहां ईडी टीम पहुंची है। इनका व्यवसाय सप्लाई आदि का बताया जाता है। वहीं स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इसके साथ ही भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां ईडी की रेड पड़ी हुई है। पेशे से ट्रांसपोर्टर सद्दाम के ऊपर ईडी की काफी पहले से नजर थी, बताया जाता है कि इसका नाम ऑनलाइन सट्टा, महादेव एप में भी नाम सामने आया था।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply