रायपुर ,30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने 15 सालो के कार्यकाल पर शेखी बघारी तो प्रदेश के तेजतर्रार कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने सटीक जबाब देने में देर नही लगाई।इन दिनों प्रदेश सरकार धान खरीदने के लिए बारदानों की भारी तंगी झेल रही है।इसी बात पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मैं 15 सालों तक सीएम रहा पर कभी भी बारदानों की किल्लत नही होने पाई जबकि वतमान कांग्रेस सरकार अपनी हर कमजोरी पर मोदी जी को ही कोसती रहती है। रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए खुल कर कहा कि प्रदेश को बारदानों की 5 लाख से भी ज्यादा गठानों की तत्काल जरूरत है मगर सब जानकर भी भाजपा तथा केंद्र सरकार जानबूझकर उदासीन बनी हुई है लेकिन केंद्र के असहयोगी रवैये के बावजूद राज्य सरकार ने किसानों से पुराने बारदानों में भी धान खरीदने का निर्णय लागू किया है और लक्ष्य के अनुरूप सारी खरीद की जाएगी ।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …