बैकुण्ठपुर,@बैकुंठपुर विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जायसवाल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के समक्ष पेश की अपनी दावेदारी

Share

  • बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव के लिए लाल मुनि यादव ने की दावेदारी…शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता को सौंपा फार्म
  • भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भी तीन सामान्य वर्ग से आने वाले दावेदारों ने भी बैकुंठपुर विधानसभा से पेश की अपनी दावेदारी
  • सोनहत निवासी तीन दावेदार जो हैं भरतपुर सोनहत विधायक के प्रतिनिधि उन्होंने बैकुंठपुर से क्यों पेश की दावेदारी यह बड़ा सवाल?
  • क्या यह बैकुंठपुर विधायक और भरतपुर सोनहत विधायक के बीच की आपसी टकराव की स्थिति
  • सोनहत से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर के समक्ष बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सभी दावेदार विधानसभा अध्यक्ष समर्थक भी
  • एक नाम पर जब बनेगी सहमति सोनहत वाले बैकुंठपुर विधानसभा से किस एक प्रत्याशी के लिए लेंगे नाम वापस?
  • सोनहत वालों का बैकुंठपुर पहुंचकर दावेदारी करना कहीं विधानसभा अध्यक्ष की रणनीति तो नहीं यह भी है?
  • सोनहत से आई बैकुंठपुर विधानसभा के लिए दावेदारी के मायने क्या यह भी लोगों के लिए बड़ा प्रश्न

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर, 21 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जायसवाल ने लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी और इस तरह अब उन्होंने भी प्रक्रिया का पालन कर दिया जो दावेदारी के लिए पार्टी ने तय कर रखी है और जो केवल एक दिखावा मात्र है जो अब सभी जान चुके हैं,अशोक जायसवाल ने नियमानुसार आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर के समक्ष प्रस्तुत कर यह जता दिया की वह चुनाव लड़ने अभी भी तैयार हैं और यदि उन्हे मौका मिलेगा वह तैयार हैं पीछे हटने वाले नहीं।
वहीं भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से आने वाले सोनहत निवासी तीन अन्य सामान्य वर्ग के दावेदारों ने भी आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर के समक्ष बैकुंठपुर से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और उन्होंने बैकुंठपुर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी जो आज देखने को मिला। सोनहत से बैकुंठपुर विधानसभा के लिए आई दावेदारी ने सभी के लिए एक प्रश्न खड़ा कर दिया की आखिर किस कारण सोनहत वालों ने बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत की है जबकि बैकुंठपुर से ही दावेदारों की कमी नहीं है और यहीं आपसी खींचतान और अंदरूनी विरोध की स्थिति है। सोनहत से बैकुंठपुर विधानसभा के लिए दावेदारी प्रस्तुत करने वाले तीनों दावेदार एक तरफ भरतपुर सोनहत विधायक के प्रतिनिधि हैं विधानसभा अध्यक्ष के भी समर्थक हैं और उनकी दावेदारी ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया की क्या वह जिले से अविभाजित जिले से जिसमे दो विधानसभा अनारक्षित सीट है और जहां ब्राह्मण समाज की आबादी अधिक है उसके बावजूद समाज को मौका नहीं देना उन्हे नागवार गुजरा इसलिए उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत की है। वैसे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं और तरह तरह की चर्चा जारी है।
ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की वजह से तो सोनहत के तीन ब्राह्मण समाज से आने वाले लोगों ने अनारक्षित बैकुंठपुर सीट से पेश नहीं की दावेदारी?
सवाल यह उठ रहा है की अविभाजित कोरिया जिले की दो विधानसभा अनारक्षित सीट है और दोनो विधानसभा में ही ब्राह्मण समाज की सख्या अच्छी खासी है और दोनो से ही किसी ब्राह्मण समाज उम्मीदवार को पार्टी ने मौका नहीं दिया और इसीलिए सोनहत निवासी तीन ब्राह्मण समाज से आने वाले कांग्रेसियों ने बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत की है और वह समाज की उपेक्षा एक तरह से समाने रख रहें हैं और चूंकि बैकुंठपुर में वर्तमान विधायक जिस जाति से आती हैं और उसकी जनसंख्या के मुकाबले ब्राह्मण जनसंख्या ज्यादा है जिस कारण बैकुंठपुर विधानसभा से ब्राह्मण समाज को ही मौका मिले यह उनकी दावेदारी का उद्देश्य है यह माना जा रहा है।
सवाल यह भी की क्या यह भरतपुर सोनहत विधायक और बैकुंठपुर विधायक की आपसी टकराव की स्थिति तो नहीं?
सोनहत से जिन तीन लोगों ने बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत की है वह तीनो भरतपुर सोनहत विधायक के खास हैं वहीं उनके प्रतिनिधि एवम हर पल उनके साथ रहने वाले हैं,ऐसे में उनकी दावेदारी कहीं दोनो विधायक की आपसी टकराव आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण तो नहीं यह बड़ा सवाल है।
जब किसी एक के लिए बनाई जाएगी आम सहमति तब किसके लिए सोनहत निवासी देंगे समर्थन?
सोनहत निवासी तीन दावेदार जो बैकुंठपुर से दावेदारी करने पहुंचे हैं वह किस दावेदार के पक्ष में अपना समर्थन देंगे बैकुंठपुर विधानसभा से यह भी सवाल है,क्योंकी पार्टी और उप मुख्यमंत्री का बयान सही माना जाए तो एक नाम पर अंतिम सहमति बनाई जाएगी और ऐसे में अन्य को समर्थन देना होगा अब यह तीनो किस तरफ जायेंगे देखने वाली बात होगी।
सोनहत से दावेदार करने पहुंचे तीनों दावेदार विधानसभा दावेदारी के लिए नहीं नजर आते स्वीकार्य,फिर भी उनकी दावेदारी, प्रायोजित कुछ तो नहीं
सोनहत से जिन तीन लोगों ने बैकुंठपुर से दावेदारी प्रस्तुत की है वह चुनाव लड़ने या जनता के लिए स्वीकार्य चेहरे होंगे लगता नहीं, न कभी क्षेत्र दौरा और न कभी कोई भेंट मुलाकात क्षेत्र में, सीधे दावेदारी, जबकि वह ज्यादातर समय अपने विधानसभा जो दूसरा विधानसभा है लोग यह भी कहते सुने जा रहे है की चुनाव में दावेदारी करना बेहतर है अधिकार है सभी का लेकिन अब कोई भी जिसका कोई जनाधार ही नहीं कोई समाजिक कार्य भी क्षेत्र में नहीं वह भी कहीं भी दावेदारी कर सकता है जबकि पार्टी के ही आवेदन में सातवें नंबर कॉलम में क्षेत्र में सामाजिक कार्य का उल्लेख करना आवश्यक है।
बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव से नापा अध्यक्ष लाल मुनि यादव ने भी की दावेदारी
बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पद के लिए नगर पालिका शिवपुर चर्चा की अध्यक्ष लाल मुनि यादव ने शहर लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता के पास प्रत्याशी पद के दावेदारी ठोकते हुए फार्म जमा किया, इस दौरान विक्रांत सिंह भी उनके साथ थे विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए गए निशा दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक प्रत्याशी को लॉक स्तर पर अपना फार्म जमा करना होता है चुनाव में जातिगत समीकरण का भी अपना महत्व है नगर पालिका शिवपुर चरचा की अध्यक्ष लाल मुनी जो की यादव समाज से आती हैं बैकुंठपुर विधानसभा में यादव समाज के मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है जिसका फायदा लाल मुनि को मिल सकता है इसके अतिरिक्त पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनुसार इनके ससुर स्वर्गीय राम प्रवेश यादव कोयलांचल क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय सर्वमान्य श्रमिक नेता थे, जिनकी जबरदस्त पकड़ पूरे बैकुंठपुर क्षेत्र मे थी, स्वर्गीय रामप्रवेश यादव अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्गीय कोरिया कुमार के बेहद करीबी थे, उन्हें सदैव ही कोरियर कुमार का आशीर्वाद मिलता रहता था सहज सरल छवि के स्वर्गीय रामप्रवेश यादव आज भी स्थानीय लोगों के दिलो-दिमाग में बसे हुए हैं, उनके पुत्र भूपेंद्र यादव जो कि पूर्व में चरचा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष थे साथ ही चरचा कॉलरी के कर्मचारी भी हैं इस वजह से कोयला श्रमिकों उनके परिजनों व स्थानीय नागरिकों के बीच सीधी पहुंच है हर जरूरतमंद के सुख-दुख में निरंतर भागीदारी करने व विकास कार्यों के माध्यम से चरचा को नई दिशा व दशा देने में उनका अहम योगदान है,लाल मुनी यादव ने नगर पालिका शिवपुर चरचा की कमान संभालने के साथ ही अल्प समय में इतने ज्यादा काम कर दिखाएं जो विगत 15 वर्षों में नहीं हो सके मिलनसार, सहज एवं सौम्य छवि की लाल मुनि यादव के पास क्षेत्र का कोई भी नागरिक अपनी समस्या का समाधान या सहयोग के लिए पहुंचता है तो उसे अपेक्षा से बढ़कर सहयोग मिलता है, लाल मुनी यादव की लोकप्रियता काफी बड़ी है वे क्षेत्र में विकास की पहचान बन गई है बैकुंठपुर विधानसभा में हर क्षेत्र में उनकी पकड़ है कोरिया जिले में सर्वाधिक विकसित क्षेत्र में नगर पालिका शिवपुर चरचा का नाम आता है चरचा कालरी सहित कटकोना , पंडोपाड़ा, झिलमिली कलारी क्षेत्र के हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों नागरिकों का समर्थन इन्हें प्राप्त है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply