सुरजपुर,20 अगस्त 2023 (घटती घटना) रविवार को सुबह यहां रेणुका नदी स्थित छठ घाट से जलभर बड़ी संख्या में कावरियो का जत्था भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए जमड़ी धाम के लिए रवाना हुए । कांवर यात्रा के लिए कावरियों में काफी उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है की रविवार को अल सुबह से जमडी धाम स्थित भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए कांवर में जल लेकर नगर के छठ घाट स्थित रेणुका नदी के पावन तट पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जोगिया वस्त्र पहने कावरियों की टोली हर हर महादेव वा बोलबम के नारों से समूचा नगर गुंजाय मान रहा ।गगनभेदी नारों तथा डी जे के धुन पर बज रहें भोले के भजनों पर नाचते गाते श्रद्धा भक्ति में डूब कर जमडी धाम के श्रद्धालु रवाना हुए जिसमे सभी आयु के लोगो सहित महिलाएं बच्चे भी भी शामिल हुए । वही समूचे नगर का नजारा भगवामय हो गया था। कावरियों के लिए समाज सेवियों के द्वारा रास्ते में कई जलपान की व्यवस्था भी रखी गई थी। विदित हो कि यह आयोजन विगत कई वर्षों से मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के द्वारा किया जाता रहा है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …