कोरबा@बालको प्रबंधन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने जल्द शुरू किया जाएगा कार्य

Share


कोरबा,19 अगस्त 2023 (घटती घटना) बालको एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बालको से ध्यानचंद चौक रूमगरा तक जाने वाली सडक¸ के मरम्मतीकरण एवं परिवहन से आमजन को हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए बालको प्रबंधन जल्द बेहद प्रभावी कदम उठाने जा रहा है जिसपर प्रबंधन ने अपनी ओर से प्रतिबद्धता जताई है।आवाजाही से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिवसेना संगठन के द्वारा भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था। भारी वाहनों के परिचालन को रोकने से दोनों ही तरफ 05 से 06 किलोमीटर लंबी भारी वाहनों की कतार लग गई जिसके बाद बालको प्रबंधन आंदोलन स्थल पर उपस्थित हुए। बालकों की ओर से अवतार सिंह एवं भरत दास महंत थे वहीं संगठन की ओर से रवि मैजरवार प्रदेश उपाध्यक्ष, रामकुमार साहू जिला अध्यक्ष रमेश श्रीवास संभागीय संगठन सचिव, शेर बहादुर बालको जोन अध्यक्ष, राधे विश्वकर्मा दर्री जोन अध्यक्ष, दुर्गेश अहिरवार बालको जोन उपाध्यक्ष, प्रशांत निमजा वार्ड अध्यक्ष, दया सिंह ई रिक्शा सेना जिला उपाध्यक्ष, तारन प्रकाश प्रवक्ता उपस्थित थे। संगठन द्वारा मांगों के लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। बालको प्रबंधन ने कहा है कि सडक¸ पर जितने भी छोटे-बड़े गड्ढे हैं उन्हें दो रोज के भीतर पाट कर सडक¸ को परिवहन योग्य बनाएंगे। 7 से 8 सितंबर तक कंक्रीट युक्त सडक¸ के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी जो की राखड़ डैम से आरंभ होगी। भारी वाहन चालकों के असुरक्षित वाहन परिचालन पर नकेल कसने के लिए राखड डैम से मेजर ध्यानचंद चौक तक तीन स्थानों पर सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे साथ ही भारी वाहनों कि वर्तमान में जो संख्या है उसे आने वाले दो से तीन महीनों के अंदर आधी करने की व्यवस्था की जाएगी एवं वर्तमान में कोल अनलोडिंग की जो प्रक्रिया है उसमें विस्तार कर अनलोडिंग की प्रक्रिया को और तेज गति से करने की व्यवस्था किया जाएगा। इस दौरान बालको प्रबंधन के अधिकारी एवं क्षेत्रवाशी के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply