कोरबा@मेडिकल कॉलेज से चोरी हुए चार माह के शिशु को पुलिस ने किया गया बरामद

Share


कोरबा,19 अगस्त 2023 (घटती घटना) मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से एक महिला के द्वारा एक नवजात शिशु को चोरी कर लिया गया था द्य चोरी करने वाली महिला का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें बच्चों को एक महिला द्वारा ले जाते दिखाई दे रही थी द्य जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की द्य खोजबीन के दौरान आज प्रातः चार माह का नवजात बच्चा के साथ आरोपी महिला को कोरबा जिले के कोरबी पुलिस चौकी चोटिया के समीप एक गांव से बरामद कर लिया गया। बच्चे तक पुलिस टीम पहुंचने तक महिला ने बच्चे को पानी पिला कर जिंदा रखा था। बच्चा चुराने वाली महिला के साथ बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे की प्रम्भिक जांच कर पुलिस को सौंपा गया द्य डॉक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होना बताया है। बच्चा चुराने वाली महिला का पूरा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था जिसके आधार पर पुलिस काफी मशक्कत के बाद अंततः बच्चा चुराने वाली महिला तक पहुंच उसे गिरेफ्तार कर मामले की छान बीन शुरू कर दी है जल्द खुलासा होगा की महिला कौन है और बच्चे को कहां ले जा रही थी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply