अंबिकापुर,@डीएम नान पर राइस मिल के संचालक ने चावल जमा करने के नाम पर रुपए मांगने का लगाया गंभीर आरोप

Share


संचालक ने मुख्यमंत्री सहित मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से की लिखित शिकायत
अंबिकापुर,18 अगस्त 2023 (घटती घटना) मां महामाया फुड प्रोडक्ट ग्राम बहेराडीह लुण्ड्रा के राईस मिल संचालक रामदास हांडा ने डीएम नान पर चावल जमा करने के नाम पर प्रति लॉट 5 रुपए की मांगा करने का गंभीर आरोप लगाया है। मिल संचालक ने मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के माध्यम से की है।संचालक रामदास का आरोप है कि डीएम नान चावल खाली करवाने के नाम पर 5 हजार रुपए प्रति लॉट रुपए मांगा जाता है। लगभग 30-32 लॉट का पैसा मेरे द्वारा व्यक्तिगत में दिया गया है तथा जो पैसा मेरे द्वारा पहले दिया गया है उसकी दिनांक समेत मेरे पास योरा है। अतः अब मैं पैसा देने में असमर्थ हूं। उन्होंने शिकायत में बताया है कि 17 अगस्त को भी मेरे द्वारा मेण्ड्राकला गोदाम में चावल भेजा गया और मेरी आधी गाड़ी खाली लगभग 215 बोरा करवाकर मुझे अपने गोदाम के कर्मचारी से फोन करवाया कि तुम्हारा चावल खाली नहीं करवाया जायेगा, तुम 5 हजार रुपए प्रति लॉट का पैसा नहीं दीए हो। अपना चावल वापस लोड करके ले जाओ।
व्यक्तिगत तरीके से मांगा जाता है पैसा
ज्ञापन में आगे आरोप लगाते हुए बताया गया कि मां महामाया फुड प्रोडक्ट ग्राम बहेराडीह तह लुण्ड्रा जिला सरगुजा में राईस मिल चलाता हूं। मेरे द्वारा खरीफ वर्ष 2022-23 में लगभग 58 हजार क्यूंटल धान का डिओ कटवाया गया जिसमें मुझे चावल जमा करने में डीएम नान द्वारा बार बार परेशान किया जाता है। जब जब मैं चावल जमा करने के लिये भेजता हूं, तो कभी मेरा चावल खाली नहीं करवाया जाता है कभी मेरा चावल को मलिटी हल्का बोलकर रिजेक्टर कर दिया जाता है। और उसी प्रकार का उसी मलिटी का चावल बाकी मिलरों का जमा किया जाता है और हर बार मुझे डीएम नान द्वारा मुझझे प्रति लॉट चावल का पैसा व्यक्तिगत तरीके से मांगी जाती है।
मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
संचालक ने मांग कि है कि उक्त मामले का जांच कराया जाना न्यायहित में आवश्यक है। यदि मेरे द्वारा दी गई उक्त जानकारी यदि गलत होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी उसकी जो भी कार्यवाही होगी मुझे मान्य होगा। उक्त मामले का जांच कराकर मुझे न्याय दिलाया जाये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply