बीजापुर@जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त

Share

बीजापुर,17 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, छत्‍तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त जवानों ने भोपालपटनम क्षेत्र के अंतर्गत दम्मूर, बारेगुड़ा के जंगलों में नक्‍सल कैंप ध्वस्त किया। इसी बीच जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल को भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दम्मूर, बारेगुड़ा के जंगलों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 20-25 सक्रिय नक्सलियों की होने की सूचना मिली। भोपालपटनम से डीआरजी और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, पातागुड़ेम से सी-60 की संयुक्त टीम 16 अगस्त को दम्मूर, बारेगुड़ा के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। सर्चिंग के दौरान बारेगुड़ा के जंगलों में घात लगाये नक्‍सलियों ने जवानों पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। साथ जवानों ने नक्‍सलियों को आत्मसमर्पण के लिए भी कहा।
नक्‍सलियों और जवानों के बीच फायरिंग जारी रहा। 20-30 मिनट बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्‍सली जंगल का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। इसके बाद घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान जवानों को मौके से विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक, नक्‍सली साहित्य, पिटठू बैग, टेंट लगाने का सामान एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply