अंबिकापुर,17 अगस्त 2023 (घटती घटना) सीतापुर थाना क्षेत्र में 3 अगस्त की अहले सुबह विवाद पर लाठी डंडे से पीट-पीटकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने घटना के 14 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार कृष्णा नागवंशी सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहुलडीह का रहने वाला है। 3 अगस्त की अहले सुबह इसके घर से लड़ाई झगड़े का आवाज आ रहा था। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला संपçा नागवंशी कृष्णा के घर के पास गई और दरवाजा खोलवाने की कोशिश की पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद कृष्णा दरवाजा खोलकर वहां से भाग गया। महिला अंदर जाकर देखी तो कृष्णा की पत्नी लालमुनी नागवंशी मृत पड़ी थी। सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रार्थिया संपति नागवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा नागवंशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि विवाद पर लाठी डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर शामिल रहे।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …