अनूपपुर@युवाओं ने मनाई राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती

Share

-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,16 अगस्त2023 (घटती-घटना)।
हिंदू महानायक वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की 385वी जयंती युवाओं द्वारा 13 अगस्त 2023 को भव्य बाइक रैली निकालकर मनाई। जहां केसरिया झंडा, केसरिया पगड़ी पहने युवाओं ने पूरे जोश व अनुशासन के साथ अनूपपुर की सड़को पर राष्ट्रवीर के पथचिन्हो पर चलते हुए अदम्य शौर्य और उत्साह का परिचय दिया। जिसमे मुख्य रूप से अजय, प्रभात, ओमप्रकाश, थानू, विनोद, राघवेन्द्र ,विजय, हेमंत, सीनु, जयदीप, प्रदीप, शैलेंद्र, करण, अर्जुन, दिवाकर, भास्कर, अश्वनी, संजू, दीपक, प्रकाश, शुभम, मनोज, रविन्द्र, आशीष, अतुल, विवेक, शिवम, राजेश, एवम हजारों की संख्या में युवा शामिल थे। इसके अतिरिक्त बीएसएफ के जवान राजेश एवं चार अन्य भी शामिल हुए।
जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक चली रैली
जयंती कार्यक्रम की रैली की शुरुआत ग्राम भेलमां में श्रीमति पार्वती बलमीक राठौर जिपं उपाध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई। जहां पर बीड़, खाल बहरा, लपटा, पचौहा, भेल्मा, मुंडा, पपरौड़ी, कल्याणपुर, के युवा संजय, मुकेश, श्यामू, बृजेंद्र, महेश, एड. गणेश, ओमप्रकाश, कमलेश, प्रमेश, सुनील आदि और वरिष्ठ भी भाग लिए। वहां से कार्यक्रम संपन्न करने के बाद अनूपपुर की रैली में शामिल हुए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बालमीक राठौर ने कई ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


माल्यार्पण पश्चात
रैली की हुई शुरुआत


अनूपपुर नगर में पिछले 7 वर्षों के रिवाज का पालन करते हुए ग्राम बर्री के सुकमा कांड में शहीद हुए जवान शोभनाथ राठौर के प्रतिमा के पास हर्री, बर्री, भगतबंध, पसला, सेंदुरी, मौहरी गांवों के लोगो का एकत्रीकरण हुआ। तत्पश्चात माल्यार्पण व ध्वजारोहण कर रैली प्रारंभ हुई। उसके बाद हर्री फाटक के पास जैतहरी क्षेत्र एवम आसपास के गांव सिवनी, धंगवा, लहरपुर, चोरभठी, सेमरवार, सुलखारी, चोई, महुदा, क्योटार, गोधन, गांवों के मुख्य रूप से विजय, धन्नू, अविनाश, अशोक दिनेश, रवि, लक्ष्मीकांत आदि युवा शामिल हुए।


भव्य सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न


अनूपपुर नगर भ्रमण करने के पश्चात समापन संस्कार पैलेस में किया गया जहां सभा रखी गई। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, भोजन के उपरांत सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीखम राठौर, श्रीमतीपार्वती बालमीक राठौर, विजय (सेमरवार), भूधर (बस्ती), हीरलाल (हर्री), माधव, रजन, रामकुमार, जनक, गोविंद, अशोक, दिनेश, रामखेलावन, सियाराम, नरेंद्र, तिलकधारी आदि उपस्थित थे।


सभा के पश्चात चुनाव हुआ संपन्न


सभा के पश्चात राठौर क्षत्रिय महासभा जिला अनूपपुर का चुनाव करवाया गया जिसमे सर्वसम्मति से विजय सिंह राठौर सेमरवार को अध्यक्ष, बालमीक राठौर पचौहा को सचिव, पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लालदास राठौर अनूपपुर को सहसचिव व रजन राठौर बर्री को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अगले एक महीने में 51 सदस्यीय टीम गठित करके समाज के बेहतरी व उत्थान के लिए आगे 3 वर्षों तक कार्य करेंगे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply