अंबिकापुर,@शहर की सुरक्षा हेतु पुलिस ने चलाया किराएदारों का चेकिंग अभियान

Share

अंबिकापुर,14 अगस्त 2023 (घटती घटना)। शहर में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से शहर की सुरक्षा हेतु सोमवार को सरगुजा पुलिस द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में शहर के भीतरी कॉलोनियों एवं रिहायशी क्षेत्रों में किराए में रह रहे लोगों व मकान मालिकों जांच की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग टीम बनाकर थानावार सघन चेकिंग की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने शहर के सुभाषनगर, भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस टीम का नेतृत्व कर सघन चेकिंग अभियान चलाया एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना कोतवाली के नवागढ़, साीपारा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी के नेतृत्व में थाना मणीपुर के बंजारी, लक्ष्मीपुर, मठपारा आदि तमाम ऐसे बस्तियों पर जहा बाहर से आकर निवास करने वालों की संख्या बहुतायत में है ऐसे बस्तियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। किरायदारों से पूछताछ में दीगर राज्य के निवासियों को सम्बंधित थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने एवं मकान मालिकों को वैध पहचान पत्र लेने पश्चात ही मकान किराये पर देने हेतु समझाईश दिया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों किरायदारों से पूछताछ करने पश्चात 60 युवकों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना लाकर पूछताछ किया गया। बाद वैध पहचान पत्र पेश करने पर 52 युवकों को समझाइश देकर छोड़ा गया एवं 8 युवकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply