अंबिकापुर,14 अगस्त 2023 (घटती घटना) भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन 15 अगस्त 2023 को अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउंड में किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि छाीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः 8ः58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व सलामी, 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 09ः15 बजे हर्ष फायर, 09ः20 बजे भारत माता की जयकार, 09ः23 बजे मार्च पास्ट, 09ः35 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 10ः05 बजे श्वेत कपोत उड्डयन, 10ः08 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुबारा उड्डयन, 10ः15 बजे शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान, 10ः25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10ः50 बजे उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों का सम्मान/पुरस्कार वितरण के पश्चात समारोह का समापन होगा।
जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। 15 अगस्त को जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकान, एफ.एल. 8 एवं मद्य भंडागार को बंद रखने कहा गया है। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने इस हेतु आदेश का परिपालन सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …