नई दिल्ली@अडानी ग्रूप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच पूरी करने के लिएसेबी ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से 15 दिन का समय

Share


नई दिल्ली,14 अगस्त 2023 (ए)।
भारत का शेयर बाजार रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया-सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में अडानी ग्रूप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच पूरी करने और अपनी जांच की स्थिति रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के ऊपर आरोप लगाए थे जिसके बाद कई घटनाक्रम हुए और सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग केस की सुनवाई अगस्त महीने के लिए टाल दी गई थी, जिसके बाद 14 अगस्त को केस की सुनवाई का दिन तय किया गया था।


अडानी ग्रूप पर हेराफेरी के हैं आरोप


इसी साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी ग्रूप पर हेराफेरी के माध्यम से कंपनियों के शेयरों को भगाने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद अदानी ग्रूप के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जाने लगी और अगले एक महीने में अडानी ग्रूप के स्टॉक्स 85 फीसदी तक नीचे गिर गए थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply