सूरजपुर@पदोन्नत शिक्षकों ने संशोधन निरस्त न करने के लिए संसदीय सचिव को दिया ज्ञापन

Share


सूरजपुर,13 अगस्त 2023 (घटती घटना) पदोन्नत शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े जी के निज निवास पर भेंट करने पहुंची जहां शिक्षकों को उनके द्वारा सकारात्मक जवाब मिला, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े जी ने शिक्षकों के पीड़ा और समस्याओं को समझा और संशोधन को यथावत रखने के लिए शिक्षक साथियों को आश्वासन दिया ।
वर्तमान में शिक्षकों के संशोधन निरस्तीकरण की बात की जा रही है जिसके लिए शिक्षा मंत्री को भ्रामक जानकारी दी गई है, जिसमें संशोधन को तबादला का नाम देकर आदेश को निरस्त करने की बात कही जा रही है, जबकि संशोधन नियम के अनुसार किया गया है, संशोधित शिक्षकों को मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है कि वे संशोधित शिक्षकों के हित में विचार करते हुए संशोधन आदेश यथावत रखेंगे। ज्ञापन देने वाली शिक्षकों में बृजेश कुमार भानी, अतुल कुमार इक्का, बोधन रजवाड़े,अजय कुमार रजवाड़े,लक्ष्मी भगत, आजाद ,राजेश जायसवाल, दिनेश रजवाड़े,आरती मिश्रा,प्रभा गुप्ता एवं अन्य शिक्षक साथी शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply