अंबिकापुर,13 अगस्त 2023 (घटती घटना) नवापारा चर्च मैदान में खेले जा रहे संत मदर टेरेसा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अन्तर्गत रविवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच एसटी-11 सूरजपुर व बतौली बिलासपुर के मध्य खेला गया। जिसमें एसटी-11 सूरजपुर ने 3-0 गोल से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सरगुजा फॉरेस्ट व फुटबॉल क्लब केशवपुर के मध्य खेला गया। फॉरेस्ट की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 गोल से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि अरविन्द मिंज, विलियम टोप्पो, जगजीत मिंज थे। मंगलवार को फुटबॉल क्लब बलसेड़ी व 10 वीं बटालियन अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा।
