अंबिकापुर,@8 किलो गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, बिक्री के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश

Share

अंबिकापुर,13 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोतवाली पुलिस 8 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी घुटरापारा खैरबार नर्सरी के पास झोला व पिट्टू बैग में गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जत गांजे की कीमत 1 लाख हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की घुटरापारा खैरबार नर्सरी के पास चार युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी एसपी सुनील शर्मा को दी। एसपी के निर्देश पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने खैरबार नर्सरी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर संदेहियों को हिरासत में लेकर उनके पास रखे प्लास्टिक के झोला व पिट्टू बैग की तलाशी ली गई तो 8 किलो ग्राम गांजा पाया गया। जिसे पुलिस ने जत कर आरोपी कोतवाली क्षेत्र के घुटरापरा निवासी पोरस नायक पिता स्व.पनवा नायक उम्र 25 वर्ष, मुन्ना कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी खैरबार, अताउल्ला हासमी पिता रफीबुल्ला हासमी उम्र 26 वर्ष निवासी मायापुर, विवेक उपाध्याय पिता श्यामधर उपाध्याय उम्र 28 वर्ष निवासी चांदनी चौक मायापुर को गिरफ्तार किया गया। जत गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, रुपेश महंत, अमित राजवाड़े, शिव राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply