सूरजपुर,@हाथियों की समस्या के लिए सभी को मिल कर निकालना होगा हल

Share


मना विश्व हाथी दिवस,उनके लिए जगह आरक्षित करने पर जोर
सूरजपुर,12 अगस्त 2023 (घटती घटना) शनिवार को विश्व हाथी दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी व प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी के मुख्यातिथि में ग्राम पंचायत रामकोला रेस्क्यू सेंटर में मनाया गया। इस अवसर पर हाथी को फूल माला आदि सजाया गया था जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी गांव द्वारा बैगा विधि विधान से हाथी का पूजा किया तथा रंग बिरा हाथियों के लिए भोजन खिचड़ी तथा मीठा भोजन तथा खीर केला सेव संतरा गन्ना तथा कथा सभी प्रकार का भोजन कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी ने कहा कि हम सब हाथी विचरण करते हैं तो इधर से उधर हाथी को इस गांव से उस गांव ओर हाथी नुकसान क्षति पहुंच जा पहुंचा देता है। क्या हम सब राज्य सरकार केंद्र सरकार ग्रामवासी सब मिलकर इसका कोई रास्ता निकालें उनके लिए कोई निश्चित जंगल आरक्षित करें। जिससे वहां पर वह सुरक्षित रह सके।
इस क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी हम सब आप मिलकर इसका उपाय हमको बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे क्षेत्र में हाथी हमेशा रहते हैं इस क्षेत्र के बहुत सारे नुकसान क्षति भी पहुंच रहे हैं। कहीं ना कहीं हम सब आपका का एक बहुत बड़ा क्षति है जंगल विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्राम पंचायत के समस्त मुखिया भाई बंधु आप सब हम मिलकर एक बार बैठ कर इसके बारे में विचार करना चाहिए कि हमारे क्षेत्र में हाथी विचरण करते हैं विचरण करते के दौरान हम सबको कैसे सावधान रहना चाहिए ताकि हमारे क्षति हानि होने से हम बच सके। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व? आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी, कुंदन मिश्रा, हरि कुशवाहा, चंद्रिका कुशवाहा , समस्त अधिकारी कर्मचारी वन विभाग के समस्त सेक्टर के हाथी प्रभारी व ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply