अंबिकापुर,@छड़-सीमेंट दुकान से दो लाख की चोरी, कर्मचारी सहित एक अन्य गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 12 अगस्त 2023 (घटती घटना) गांधीनगर थाना क्षेत्र के बनारस रोड स्थित भगवानपुर में स्थित छड़ सीमेंट दुकान से दो लाख रुपए चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी चोरी करते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दुकान संचालक ने सीसीटीवी में कैद चोर को अपने दुकान का कर्मचारी होना बताया है। इस मामले में पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने एक साथी के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इलके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र जिन्दल मनेन्द्रगढ़ रोड का रहने वाला है। इसका बनारस रोड स्थित भगावनपुर में छड़ सीमेंट की दुकान है। 10 अगस्त की रात को पूरे दिन बिक्री का दो लाख रुपए दकान के लॉकर में रखकर रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो बाहर का शटर ठीक था। शटर खोलकर अंदर घुसा तो खिडक¸ी खुली हुई थी और लॉकर टूटा हुआ था। लॉकर में रखे दो लाख रुपए नहीं थे। दुकान संचालक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटजे देखा तो एक व्यक्ति चेहरा बांध कर दुकान के गली का दीवार फांद कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान संचालक ने चोर की पहचान दुकान में काम करने वाले कर्मचारी मनमोहन के रूम में किया है। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर संदेही कर्मचारी को मनमोहन सिंह हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने साथी ओमप्रकाश सिंह के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास एवं पुलिस स्टॉफ शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply