एमसीबी@भाजपा नेता सहित एक अन्य पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का लगा आरोप

Share

पीडि़त महिला ने एसडीओपी पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मामला नवीन जिला मनेंद्रगढ़ से जुड़ा हुआ,महिला ने पुलिस पर भाजपा नेताओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप
नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर लिया गया पैसा,अब पैसा देने में कर रहे लेनेवाले आनाकानी,आरोप

रवि सिंह –
एमसीबी,12 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिला एमसीबी जबसे अस्तित्व में आया है वहां पुलिस पर और पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। मामला अवैध शराब से जुड़ा रहा हो या अवैध कबाड़ या जुआ फड़ों के संचालन से या मुख्य मार्ग के बार से हो, वहीं अब नया मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का सभी मामलों में जिले की पुलिस पर सवाल उठते रहे हैं आरोप लगते रहें हैं और किसी भी मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर कोई सार्थक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। ताजा मामला है नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाने वाली एक महिला है और वह भाजपा नेता पर आरोप लगा रही है वहीं वह पुलिस पर भी आरोप लगा रही है और उसका आरोप है की उसके मामले में भाजपा नेता को पुलिस संरक्षण प्रदान कर रही है।
महिला ने उक्ताशय मामले में एसडीओपी पुलिस मनेंद्रगढ़ को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। महिला ने एसडीओपी पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है की एक वर्ष पहले उसकी जान पहचान हेल्थ इंश्योरेंस कार्यालय के संचालक भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राणा से हुई, चूंकि उसके पिता दिव्यांग हैं और उसका भाई बेरोजगार उसने भाजपा नेता से अपने भाई के लिए नौकरी की बात की,भाजपा नेता ने महिला से यह कहकर उसकी मुलाकात विवेक अग्रवाल नाम के शक्श से कराई की अभी नया जिला बना है नया कलेक्टोरेट खुला है वहां आसानी से तुम्हारे भाई की नौकरी लग जायेगी।नौकरी लगाने के नाम पर महिला से पैसे भी लिए गए यह भी महिला ने शिकायत पत्र में लिखा है और उसके अनुसार पहले उसने 10000 फोन पे के माध्यम से प्रदान किया बाद में उसने 40000 नकद प्रदान किया। कुल 50000 हजार लिए गए पूर्व में और शेष 50000 नौकरी लगने के बाद देने की बात आपस में तय हुई यह शिकायत पत्र में उल्लेखित है। महिला के अनुसार पूरा मामला वर्ष 2022 का है और जब उसके भाई की नौकरी नहीं लगी वह पैसे वापस मांगने लगी तो पैसा वापस करने में पैसा लेने वाले टालमटोल करने लगे। महिला उक्त मामले में न्याय की गुहार एस डी ओ पुलिस से लगा रही है और उसका आरोप है की पुलिस भाजपा नेता को संरक्षण दे रही है। महिला ने 4 अगस्त को आवेदन कार्यवाही के लिए दिया है और पुलिस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही कर पाने में असमर्थ रही है,महिला ने लेनदेन के तौर पर 10000 रुपए का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किया है और जो एक बड़ा सबूत है जिसके बाद भी पुलिस कार्यवाही में विलंब कर रही है ऐसा महिला का आरोप है।
पुलिस कब करेगी दोषियों पर कार्यवाही,क्या सच में पुलिस प्रदान कर रही दोषियों को संरक्षण
मामले में महिला ने लिखित शिकायत की है वहीं उसने सबूत के तौर पर लेनदेन का स्क्रीन शॉट भी शिकायत में संलग्न किया है,अब देखना यह है की पुलिस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और कब शिकायत दर्ज कर दोषियों पर कार्यवाही करती है। वहीं मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती तो यह बाई साबित हो जायेगा की पुलिस दोषियों को संरक्षण प्रदान कर रही है जो शिकायत करने वाली महिला का भी आरोप है। पुलिस को मामले में पर्याप्त साक्ष्य महिला ने प्रदान कर दिए हैं यह महिला का ही कहना है और अब वह न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है।
साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी पुलिस क्यों कर रही कार्यवाही में विलंब…उठ रहा सवाल
महिला ने खुद के साथ हुई ठगी को लेकर शिकायत के साथ साक्ष्य भी प्रस्तुत किया है,साक्ष्य के बावजूद पुलिस की तरफ से कार्यवाही को लेकर विलंब किया जा रहा है जो सवाल खड़ा करता है की आखिर क्यों पुलिस मामले में विलंब कर रही है। उधर न्याय के लिए पीडि़त महिला गुहार लगा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply